ट्विस्टेड पेयर केबल - Twisted Pair Cable

वर्तमान समय में कंप्यूटर नेटवर्किंग में लैन नेटवर्क बनाने के लिए सबसे अधिक ट्विस्टेड पेयर केबल का ही प्रयोग हो रहा है । ट्विस्टेड पेयर केबल में कॉपर (तांबा) के तारो का प्रयोग किया जाता है क्योंकि कॉपर इलेक्ट्रिसिटी का अच्छा कंडक्टर(चालक) होता । ये तार इंसुलेटेड होते है अर्थात इन पर प्लास्टिक कि कोटिंग होती है ये वायर्स आपस में ट्विस्ट (लिपटे) हुए होते हैं । इनके आपस में लिपटे होने के कारन ये सिग्नल्स को और तेज़ी से ट्रांसमिट करते हैं । ट्विस्टेड पेयर केबल दो प्रकार कि होती हैं -
1-यू टी पी (अंशील्डेड ट्विस्टेड पेयर)(Unshielded Twisted Pair)
2-एस टी पी (शीलडेड ट्विस्टेड पेयर)(Shielded Twisted Pair)


यू टी पी (अंशील्डेड ट्विस्टेड पेयर)- इस केबल में तारो कि संख्या 8 होती है जो दो दो के जोड़े में आपस में लिपटे रहते है अर्थात इस केबल में तारो के 4 पेयर होते हैं (1 पेयर = 2 तार) । ये सभी तार अलग अलग रंगो के होते है (अर्थात इन पर चढ़ी हुई प्लास्टिक कोटिंग का रंग ) ये रंग नेटवर्क केबलिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ये निम्न हैं-

1- हरा(green)
2- हरा/सफ़ेद (green/white)(तार पर हरे रंग की पट्टी होती है )
3- नीला (blue)
4- नीला/सफ़ेद(blue/white) (तार पर नीले रंग की पट्टी होती है )
5- नारंगी (orange)
6- नारंगी/सफ़ेद (orange/white)(तार पर नारंगी रंग की पट्टी होती है )
7- भूरा (brown)
8- भूरा/सफ़ेद (brown/white)(तार पर भूरे रंग की पट्टी होती है )

यू टी पी केबल में तारो के पेयर पर कोई एक्स्ट्रा शील्डिंग नहीं होती है जिसके कारण ये बाहरी चुम्बकीय छेत्रों से जल्दी प्रभावित हो जाती है । सभी पेयर एक प्लास्टिक कि पाइप में होते है जिसे प्लास्टिक सीथ(आवरण) भी कहते हैं । यू टी पी केबल को कंप्यूटर या अन्य नेटवर्किंग डिवाइसेस से जोड़ने के लिए "आर जे 45"(RJ-45) कनेक्टर(RJ=Registered jack) का प्रयोग किया जाता है।

RJ-45 Connector

डेटा ट्रान्सफर स्पीड के आधार पर यू टी पी केबल को कई कैटेगरी में बांटा गया है जो निम्न हैं-
    कैट -1 (टेलीफोन वॉइस )
    कैट -2 ( ट्रान्सफर स्पीड 4 mbps)
    कैट -3  ( ट्रान्सफर स्पीड 10 mbps)
    कैट -4  ( ट्रान्सफर स्पीड 16 mbps)
    कैट -5  ( ट्रान्सफर स्पीड 100 mbps)
    कैट -5e  ( ट्रान्सफर स्पीड 1000  mbps)
    कैट -6  ( ट्रान्सफर स्पीड 10 gbps )


यहाँ कैट=cat =category और mbps =मेगा बिट्स पर सेकण्ड(mega bits per second) तथा gbps =गीगाबिट्स पर सेकण्ड(giga bits per second) है ।  इसके अलावा एक दो केटेगरी और है किन्तु सबसे अधिक प्रयोग कैट 5, 5e तथा कैट 6 का किया जाता है । केबल्स की स्पीड अधिकतम दर्शायी गयी है गयी है किन्तु ये इससे कम स्पीड पर भी कार्य कर सकती हैं ।
अलग अलग केटेगरी में स्पीड में अंतर प्रति फुट ट्विस्टों (लपेटों)कि संख्या के कारण  होता है ।
यू  टी पी केबल की सेगमेंट डिस्टेंस 100 मीटर होती है अर्थात दो डिवाइसेस या कम्प्यूटर्स के बीच हम अधिकतम 100 मीटर लम्बी केबल का प्रयोग कर सकते हैं जो अच्छी तरह से काम करेगी ।

यू टी पी केबल (UTP)
यू टी पी केबल सामने का द्रश्य
एस टी पी (शीलडेड ट्विस्टेड पेयर)- ये केबल भी यू  टी पी केबल कि तरह ही होती है किन्तु इस केबल में तारों के जोड़ो (पेयर) पर फोइल कि एक्स्ट्रा शील्डिंग होती है जो इस केबल को बाहरी चुम्बकीय छेत्रों से बचाती है जिसके कारण ये बाहरी चुम्बकीय छेत्रों से जल्दी प्रभावित नहीं होती है । बाहरी चुम्बकीय छेत्र  डेटा के ट्रांसमिशन में अवरोध उत्पन्न करते हैं जैसे बड़ी मशीनो या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय छेत्र(Magnetic Field) । एस टी पी केबल यू टी पी केबल कि अपेक्छा अधिक महंगी होती है । एक्स्ट्रा शील्डिंग की वजह से यह केबल कुछ भारी होती है । एस टी पी केबल की सेगमेंट डिस्टेंस 100 मीटर होती है ।
एस टी पी केबल (STP)
एस टी पी सबले सामने का द्रश्य
शीलडेड एस टी पी केबल

Related Posts:

  • प्रोटोकॉल - Protocol प्रोटोकॉल ऐसे नियमो का समूह होता है l जिसके द्वारा यह निर्धारित होता है कि किस प्रकार एक डिवाइस या कंप्यूटर का डाटा व इन्फार्मेसन दुसरे डिवाइस या … Read More
  • खोज इंजन - Search Engines Search Engine' एक ऐसी तकनीक है जिससे इंटरनेट पर जानकारी को खोजा जा सकता है, चाहे वह किसी भी भाषा में हो । सर्च इंजिन में एक वाक्य या कुछ शब्द लिखन… Read More
  • कंप्यूटर की सुस्ती से परेशान हैं मशहूर पेंटर पाब्लो पिकासो ने कंप्यूटर को यूजलेस कहा था क्योंकि वह सिर्फ सवालों का जवाब दे सकता है, पूछ नहीं सकता। पिकासो का ऐसा कहना सटीक लगता है क्… Read More
  • एक कंप्यूटर नेटवर्क के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं एक कंप्यूटर नेटवर्क बनाने के लिए निम्न आवश्यकतायें  होती हैं 1- कम से कम दो कंप्यूटर जिनमे ऑपरेटिंग सिस्टम हो (नेटवर्किंग को सपोर्ट करने वाला) … Read More
  • कम्प्यूटर : इनपुट, आउटपुट डिवाइस हमने जाना कि पैरिफैरल्स (Peripherals) हार्डवेयर के वह इलेक्ट्रो-मैकनिकल भाग हैं जो सीपीयू में बाहर से जोड़े जाते हैं. ये सीपीयू को प्रोग्राम्ड निर्द… Read More

1 comment:

  1. bhai kuchh apna bhi create kar lo mere blog ka hi copy kar liya. Chalo achha hai.

    ReplyDelete