अपने मोबाइल फोन से कम्प्यूटर पर इंटरनेट उपयोग करें बडी आसानी से

आज का युग इन्‍टरनेट Internet का युग बन गया है, हर किसी के पास स्‍मार्टफोन Smartphone भी है और कम्‍प्‍यूटर Computer भी है, लेकिन कुछ साइट ऐसी होती हैं जो केवल कम्‍प्‍यूटर पर ही अच्‍छे प्रकार से काम करती है। कम्‍प्‍यूटर Computer पर इन्‍टनेट Internet चलाने के लिये आपको डाटा कार्ड Data Card की आवश्‍यकता होती है, लेकिन अगर आपका स्‍मार्टफोन Smartphone ही आपका डाटाकार्ड Data Card बन जाये तो कैसा रहेगा, सभी स्‍मार्ट फोन Data Card में यह फंग्‍शन Function होता है, सिर्फ जानकारी आवश्‍यकता है - तो आइये जानते है कि अपने मोबाइल फोन Mobile Phone से कम्प्यूटर Computer पर इंटरनेट उपयोग कैसे करें -

विण्‍डोज Vista, 7 and 8 यूजर्स के लिये
इसके लिये आपको अपने फोन की UBS पोर्ट की आवश्‍यकता होगी, अपने फोन को USB पोर्ट की सहायता से कम्‍प्‍यूटर से कनैक्‍ट कीजिये। जब आप अपने स्‍मार्ट एन्‍ड्राइड फोन को USB पोर्ट कनेक्‍ट करेगें, तो अपने SD card को mount मत कीजिये। अब Settings पर क्लिक कीजिये, यहॉ Wireless & networks आप्‍शन पर जाइये, इसके बाद Tethering & portable hotspot पर क्लिक कीजिये, इसके बाद  USB Tethering आप्‍शन पर tick लगा दीजिये। बस आपके एन्‍ड्राइट स्‍मार्ट फोन से आपके कम्‍प्‍यूटर पर इन्‍टरनेट चलने लग जायेगा।

Related Posts:

  • सॉफ्टवेयर क्या होता है ? सॉफ्टवेयर : जैसा हम पहले पढ़ चुके हैं कि ‘सॉफ्टवेयर’ उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं. किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के ल… Read More
  • कम्प्यूटर की विशेषताएँ - Importance of Computer प्रत्येक कम्प्यूटर की कुछ सामान्य विशेषताएँ होती है । कम्प्यूटर केवल जोड करने वाली मशीन नही है यह कई जटिल कार्य करने मे सक्षम है।कम्प्यूटर की निम्… Read More
  • कम्प्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर सीपीयू (CPU) : सी.पी.यू. का अर्थ है सैंट्रल प्रोसेसिंग युनिट यानि ऐसा भाग जिसमें कम्प्यूटर का प्रमुख काम होता है. हिन्दी में इसे केन्द्रीय विश्लेष… Read More
  • इन्टरनेट - Internet इन्टरनेट शब्द को अगर दो भागो मे बाँट दिया जाये तो इंटरनेशनल + नेटवर्क दो शब्द बनते हैं, और दोनों शब्दों का मतलब निकाला जाये तो इसका अर्थ आता हैं अन्… Read More
  • कम्प्यूटर नेटवर्क - The Computer Network आज के युग मे उपयोगकर्ता को इलेक्ट्रानिक संचार की आवश्यकता है लोगो के परस्पर सूचना के संचार के संचार के लिए तकनीक की आवश्यकता है । एक अच्छी सूचना संच… Read More

0 comments:

Post a Comment