सीडी से इमेज फाइल बनायें मिनटों में

आपको याद होगा जब आपने नया Computer लिया होगा जिसके साथ आपको Motherboard और printer की Driver CD or DVD भ्‍ाी मिली होगी और साथ ही उसे संभाल कर रखने की सलाह भ्‍ाी मिली होगी, लेकिन समय के साथ Driver CD or DVD रखे हुए खराब हो जाती हैं अौर जब वक्‍त पर जरूरत पडती है तो ना ही वह काम करती हैं और ना ही उनकी Second Copy बन पाती है। कुछ लोग उन Driver CD or DVD को Computer में सीधे Copy कर लेते हैं, उससे दो नुकसान होते हैं पहला उसे उसके मूल रूप में write नहीं किया जा सकता और दूसरा उसके Virus अाने का भी खतरा बना रहता है, इसका सबसे अच्‍छा तरीका है कि जिस भी CD or DVD की अाप भविष्‍य में कॉपी बनाने की जरूरत हो उसकी ISO Disk Image तैयार कर लीजिये, ISO Disk Image CD or DVD की Copy बनाने का सबसे अच्‍छा तरीका है -

क्‍या है ISO Disk Image -
जैसे आप किसी Folder की WinRAR की सहाकता से archive file बनाते हैं, उसी तरह से CD or DVD की किसी भी archive file बनाई जाती है, जिसे Disk Image कहते हैं,  Disk Image में CD or DVD की Exact Copy तैयार की जाती है, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहती है।

कैसे तैयार करें ISO Disk Image -
ज्‍यादातर लोग cd and dvd में data right करने के लिये nero burning rom का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन nero burning rom के अलावा कुछ और भी free cd dvd burning software हैं जो nero burning rom से कम जगह घेरते हैं और ज्‍यादा Fast काम करते और Disk Image Tools के तौर पर भी बेहतरीन काम करते हैं-

हम यहॉ DAEMON Tools Lite 4 से किसी भी CD और DVD की Disk Imageबनाना सीखेंगें -
सबसे पहले DAEMON Tools Lite 4 को Download कर Install कर लीजिये।
अब  main window में आपको Disc Imaging icon दिखाई देगा इस पर Click कर दीजिये।
इसके बाद अपनी optical disc यानि CD/DVD ROM की लगी Disk को select कीजिये।
अब आप अपने कम्‍प्‍यूटर में जिस भी ड्राइव में Disk Image को save करना चाहते है उस जगह का path दीजिये।
अब Disk Image को .ISO के नाम से file extension दीजिये और Start पर Click कीजिये।
कुछ ही मिनटों में आपकी ISO Disk Image बनकर तैयार हो जायेगी।

Related Posts:

  • कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ? 1.इनपुट के साधन जैसे की-बोर्ड, माउस, स्कैनर आदि के द्वारा हम अपने निर्देश,प्रोग्राम तथा इनपुट डाटा प्रोसेसर को भेजते हैं । 2.प्रोसेसर हमारे निर्देश … Read More
  • कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार कंप्यूटर नेटवर्क आपस मे जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओ, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने मे सक्षम होते है. … Read More
  • आपरेटिंग सिस्टम की विशेषताए 1)मेमोरी प्रबंधन  प्रोग्राम एवं आकडो को क्रियान्वित करने से पहले मेमोरी मे डालना पडता है अधिकतर आपरेटिंग सिस्टम एक समय मे एक से अधिक प्रोग्र… Read More
  • डेटा कम्यूनिकेशन माध्यम एक कंप्यूटर से टर्मिनल या टर्मिनल से कंप्यूटर तक डाटा के प्रवाह के लिए किसी माध्यम की अवश्यकता होती हैं जिसे कम्यूनिकेशन लाइन या डाटा लिंक कहते हैं.… Read More
  • गूगल सर्च के बेहतरीन टिप्‍स और ट्रिक्‍स The world's largest search engine तो क्‍या अभी भी Google search का प्रयोग केवल search करने के लिये ही करते हैं, अब Google केवल search तक ही सीमित … Read More

0 comments:

Post a Comment