Showing posts with label Computer Hardware. Show all posts
Showing posts with label Computer Hardware. Show all posts

विंडो 7 टिप्‍स जिनके बारे में आप नहीं जानते

विंडो 7 में कई ऐसे फीचर दिए गए है जिनके बारे में हम में से काफी लोग उन फीचरों का प्रयोग नहीं कर पाते। हम आपको आज कुछ ऐसे ही फीचरों के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप विंडो 7 को और अच्‍छी तरह प्रयोग कर सकते हैं।
विंडो 7 स्‍क्रीन शॉर्टकट
अगर आपको अपने विंडो पीसी या फिर लैपटॉप की स्‍क्रीन को किसी भी एंगल में घुमाना है। तो इसके लिए ऐरो बटन का प्रयोग करें। स्‍क्रीन को घूमाने के लिए विंडो बटन के साथ राइट, लेफ्ट या फिर ऊपर की ओर दी गई ऐरों बटन दबाएं इससे आपकी स्‍क्रीन भी घूमने लगेगी।
स्‍क्रीन को बड़ा छोटा करें
विंडो 7 कीबोर्ड में स्‍क्रीन के डिस्‍प्‍ले को बड़ा या फिर छोटा करने के लिए प्‍लस और माइनस की का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए विंडो बटन के साथ प्‍लस और माइनस बटन को एक साथ दबाएं।
बैकग्राउंड में चल रहे सभी प्रोग्राम एक साथ बंद करें
अगर विंडो बैकग्राउंड में एक साथ ढेर सारे प्रोग्राम चल रहे हैं और आप उन्‍हें बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए विंडो बटन के साथ होम बटन दबाएं (Windows key + the Home key) इससे आपकी फुल स्‍क्रीन ओपेन हो जाएगी।
अपनी पसंदीदा साइटें पिन करें
अगर आपको रोज कुछ साइटें बार-बार ओपेन करनी पड़ती हैं तो उन साइटों को अपने टास्‍कबार में पिन कर सकते हैं। जैसे मानलीजिए आप को कोई ऑनलाइन फोटो एडीटिंग साइट रोज आपेने करनी पड़ती है तो आप उसे पिन कर सकते हैं पिन करने के बार आप जैसे ही अपना ब्राउजर ओपेन करेंगे वे साइटे अपने आप फिर से ओपेन हो जाएंगी यानी आपको दोबारा गूगल में जाकर साइट आपेन करने की जरूरत नहीं। साइट पिन करने के लिए साइट के टास्‍कबार में जाकर माउस में राइट क्लिक करें आप पिन ऑप्‍शन चुनें ।

इन्टरनेट का उपयोग

सामान्यतया  इन्टरनेट प्रयोक्ता केवल वर्ड-वाइड-वेब को ही इन्टरनेट का एकमात्र संसाधन समझता हैं. परन्तु सत्य यह हैं कि इन्टरनेट के दुवारा वेब उपयोग तथा ई-मेल के अतिरिक्त भी अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं. इन सेवाओं में से कुछ सेवाओं का संछिप्त विवरण यहाँ प्रस्तुत हैं-

इन्टरनेट के लिए आवश्यक उपकरण

हम देखेंगे की कंप्यूटर पर इन्टरनेट शुरू करने से पहले हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होती हैं-
-    कंप्यूटर या मोबाइल (जो G.P.R.S सपोर्ट करता हो )
-    टेलीफोन या मोबाइल सीम कार्ड
-    मोडेम

नेटवर्क इंटरफेस कार्ड

यह एक हार्डवेयर डिवाइस हैं जो कंप्यूटर को नेटवर्क में संचार स्थापित करने में सहायता प्रदान करता हैं. नेटवर्क के अंतर्गत कंप्यूटर एक निश्चित प्रोटोकॉल (कोई काम करने का पूर्व से निर्धारित एक नियम) के तहत डाटा पैकेट को आपस में आदान प्रदान करता हैं.

कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

कंप्यूटर नेटवर्क आपस मे जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओ, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने मे सक्षम होते है.

नेटवर्क के निम्नलिखित प्रकार होते है-

डेटा संचार - Data Communication

डेटा संचार दो या दो से अधिक कंप्यूटर केन्द्रों के बीच डिजिटल (ऐसी प्रणाली जिसमे मुख्य से डाटा अदान-प्रदान के लिए अंक का उपयोग किया जाता है) या एनालॉग (ऐसी प्रणाली जिसमे विद्युत संकेतों का प्रयोग डाटा अदान-प्रदान के लिए किया जाता है) डेटा का स्थान्तरण है, जो आपस मे संचार चेनल से जुड़ा होता है.
डेटा संचार के लाभ

कंप्यूटर बूटिंग - Boot Computer

कंप्यूटर को ऑन/ऑफ करने की प्रक्रिया को बूटिंग के नाम से जाना जाता है. यह प्रत्येक कंप्यूटर के सबसे पहली प्रक्रिया होती हैं. एक पर्सनल कंप्यूटर में सामान्यतः केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (सीपीयू) के डब्बे में ऑन/ऑफ का बटन होता है जिसे दबा कर हम कंप्यूटर को बूट करते हैं.

कंप्यूटर और विद्युत धारा

बिना विद्युत धारा के कंप्यूटर की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं. विद्युत धारा प्रवाह के कंप्यूटर मे दो प्रकार के उपयोग होते हैं. एक शक्ति स्रोत के रूप मे और दूसरा परिचालन संकेत के रूप में.  शक्ति स्रोत के रूप मे विद्युत धारा इसके विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टमों की मोटरों का परिचालन करती हैं. सामन्यतः यह कार्य

इन्टरनेट - Internet

इन्टरनेट शब्द को अगर दो भागो मे बाँट दिया जाये तो इंटरनेशनल + नेटवर्क दो शब्द बनते हैं, और दोनों शब्दों का मतलब निकाला जाये तो इसका अर्थ आता हैं अन्तर्राष्ट्रीय जाल अर्थात ऐसा जाल जिसमे सम्पूर्ण संसार शामिल हो.

कम्प्यूटर नेटवर्क - The Computer Network

आज के युग मे उपयोगकर्ता को इलेक्ट्रानिक संचार की आवश्यकता है लोगो के परस्पर सूचना के संचार के संचार के लिए तकनीक की आवश्यकता है । एक अच्छी सूचना संचार पद्धति प्रत्येक संस्थानो के लिए आवश्यक है संस्थाए सूचना की प्रक्रिया के लिए परस्पर जुडे हुए कम्प्यूटर पर निर्भर रहती है इलेकट्रानिकी की सहायता एक से स्थान से दूसरे स्थान पर सूचना प्रेषित करने की क्रिया को दूरसंचार कहते है । एक या एक से

आपरेटिंग सिस्टम की विशेषताए

1)मेमोरी प्रबंधन 
प्रोग्राम एवं आकडो को क्रियान्वित करने से पहले मेमोरी मे डालना पडता है अधिकतर आपरेटिंग सिस्टम एक समय मे एक से अधिक प्रोग्राम को मेमोरी मे रहने की सुविधा प्रदान करता है आपरेटिंग सिस्टम यह निश्चित करता है कि प्रयोग हो रही मेमोरी अधिलेखित न हो प्रोग्राम स्माप्त होने पर प्रयोग होने वाली मेमोरी मुक्त हो जाती है ।

कम्प्यूटर की विशेषताएँ - Importance of Computer

प्रत्येक कम्प्यूटर की कुछ सामान्य विशेषताएँ होती है । कम्प्यूटर केवल जोड करने वाली मशीन नही है यह कई जटिल कार्य करने मे सक्षम है।कम्प्यूटर की निम्न निशेषताएँ है। 

वर्ड-लेन्थ

मोडेम - MODEM - Modulator Demodulator

जब इन्टरनेट को टेलीफोन लाइन के माद्यम से कनेक्ट करते हैं तो मोडेम की अवश्यकता होती हैं. यह कंप्यूटर में चल रहे इन्टरनेट ब्रोजर और इन्टरनेट सर्विस प्रदाता के बीच आवश्यक लिंक हैं. टेलीफोन लाइन पर एनालोग सिग्नल भेजा जा सकता हैं, जबकि कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल देता हैं. अतः इन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए मोडेम की अवश्यकता होती हैं, जो डिजिटल सिग्नल को एनालोग में और एनालोग सिग्नल

डेटा ट्रांसमिशन सेवा - Data Transmission Service

डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए जिस सेवा का उपयोग होता हैं उसे डेटा ट्रांसमिशन सेवा कहते हैं. इस सेवा को देने वाले को डेटा ट्रांसमिशन सेवा प्रदाता (Data Transmission Service Provider) कहते हैं. जैसे-

नेटवर्क टोपोलॉजी - Network Topology

नेटवर्क टोपोलॉजी विभिन्न नोड्स या टर्मीनल (कंप्यूटर) को आपस में जोड़ने का तरीका हैं. यह विभिन्न नोड्स के बीच भौतिक संरचना को दर्शाता हैं.
नेटवर्क टोपोलॉजी निम्नलिखित प्रकार के होते हैं-

डेटा कम्यूनिकेशन माध्यम

एक कंप्यूटर से टर्मिनल या टर्मिनल से कंप्यूटर तक डाटा के प्रवाह के लिए किसी माध्यम की अवश्यकता होती हैं जिसे कम्यूनिकेशन लाइन या डाटा लिंक कहते हैं. ये निम्न प्रकार के होते है –
स्टैंडर्ड टेलीफोन लाइन (Standard Telephone Line)
को-एक्सेल केबल (Coaxial-Cable)

गूगल सर्च के बेहतरीन टिप्‍स और ट्रिक्‍स

The world's largest search engine तो क्‍या अभी भी Google search का प्रयोग केवल search करने के लिये ही करते हैं, अब Google केवल search तक ही सीमित नहीं हैं, यह उससे कहीं ज्‍यादा है। आईये जानते हैं कि Google से search के अलावा और क्‍या-क्‍या कर सकते हैं और यह हमारी Daily Life में किस प्रकार Use Full है -

गूगल गॉगल्स से पता करें दुनियॉ की किसी भी चीज के बारें में

Goggles यानी गूगल चश्‍मा Google यह App Google play पर Free Available है। अगर आपके पास android phone, iphone या ipad है, तो आप जबरदस्‍त तरीके से Google Goggles का Use कर करते हैं, Google Goggles एक प्रकार से Google Image search का ही एक रूप है तो आइये जानते हैं हम क्‍या-क्‍या कर सकते हैं Google Goggles से -

Virtualbox से एक साथ चलाये Windows 7 और Windows 8

oracle virtualbox एक ऐसा software है, जो आपको सुविधा प्रदान करता है एक Operating System के अन्‍दर दूसरा Operating System install करने की अौर आपकी windows में  किसी भी software को बिना install किये check करने की। oracle virtualbox आपके Computer के अन्‍दर एक अौर virtual Computer बना देता हैं। तो अगर आप किसी Operating System या software को सीधे अपनी windows में install नहीं क

कोएक्सिअल केबल RG 58 | RG 8 | RG 11

कोएक्सिअल केबल- कोएक्सिअल केबल एक गोल आकार की केबल होती है जिसमें एक मुख्य चालक तार होता है जिसे इनर कंडक्टर कहा जाता है जो एक ठोस प्लास्टिक के मोटे इंसुलेशन से ढकी होती है इसके ऊपर फोइल होती है और उस पर धातु के तारो कि जाली लिपटी होती है जिसे आउटर कंडक्टर कहा जाता है और सबसे ऊपर प्लास्टिक का पाइप होता है जो इन सभी को सुरक्षा प्रदान करता है ।