नेटवर्क इंटरफेस कार्ड

यह एक हार्डवेयर डिवाइस हैं जो कंप्यूटर को नेटवर्क में संचार स्थापित करने में सहायता प्रदान करता हैं. नेटवर्क के अंतर्गत कंप्यूटर एक निश्चित प्रोटोकॉल (कोई काम करने का पूर्व से निर्धारित एक नियम) के तहत डाटा पैकेट को आपस में आदान प्रदान करता हैं.

वायरलेस तकनीक

जैसा कि नाम से ज्ञात होता हैं यह बिना तारो कि तकनीक हैं. अर्थार्त इसके द्वारा डेटा का परिवहन बिना तारों या केबल के होता हैं. इस तकनीक के प्रयोग से केबल में होने वाले खर्च की भी बचत होती हैं. इस तकनीक में केबल के स्थान पर इलेक्ट्रोमग्नेटिक तरंगे, माइक्रोवेव, इन्फ्रारेड आदि के दुवारा डाटा का परिवहन होता हैं. वायरलेस तकनीक के अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं- टेलीविजन रिमोट, मोबाइल फोन, वाई-फाई आदि.

वाई-मेक्स

यह एक डिजिटल वायरलेस संचार प्रणाली हैं. यह तकनीक बिना केबल के ७५ मेगाबाइट / सेकंड ब्रॉडबैंड स्पीड प्रदान करती हैं.

वायरलेस लोकल लूप

यह एक वायरलेस संचार प्रणाली हैं जिसमे उपभोक्ता नेटवर्क से रेडियो आवृत्ति के प्रोयोग से जुड़ते हैं. यह एक बेहतर आवाज तथा उच्च गति डेटा क्षमता प्रदान करता हैं. जिस स्थान पर लैंड लाइन टेलीफोन का प्रवाधान नहीं हैं उस जगह वायरलेस लोकल लूप काकिया जाता हैं. यह CDMA तकनीक पर आधारित होता हैं.

Related Posts:

  • कम्पाइलर और इन्टरप्रिटर कम्पाइलर कम्पाइलर किसी कम्प्यूटर के सिस्टम साफ्टवेयर का भाग होता है । कम्पाइलर एक ऐसा  प्रोग्राम है, जो किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गए प्र… Read More
  • मैमोरी युक्तियॉ प्राथमिक संग्रहण यह वह युक्तियाँ होती हैं जिसमें डेटा व प्रोग्राम्स तत्काल प्राप्त एवं संग्रह किए जाते हैं । 1.रीड-राइट मेमोरी,रैम(RAM) Rand… Read More
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अव्यावहारिक तौर पर अगर कंप्यूटर को परिभाषित किया जाये तो हम हार्डवेयर को मनुष्य का शरीर और सॉफ्टवेर को उसकी आत्मा कह सकते हैं. हार्डवेयर कंप्यूटर के… Read More
  • इन्टरनेट के लिए आवश्यक उपकरण हम देखेंगे की कंप्यूटर पर इन्टरनेट शुरू करने से पहले हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होती हैं- -    कंप्यूटर या मोबाइल (जो G.P.R.S सप… Read More
  • कम्प्यूटर की मूल इकाईयॉं कंप्यूटर की मूल इकाइयों का मतलब कंप्यूटर की उन बातों से है जिनसे कंप्यूटर की गणनाओं का काम प्रारंभ होता है. बिट - बिट अर्थात Binary digT, कम… Read More

0 comments:

Post a Comment