कोएक्सिअल केबल RG 58 | RG 8 | RG 11

कोएक्सिअल केबल- कोएक्सिअल केबल एक गोल आकार की केबल होती है जिसमें एक मुख्य चालक तार होता है जिसे इनर कंडक्टर कहा जाता है जो एक ठोस प्लास्टिक के मोटे इंसुलेशन से ढकी होती है इसके ऊपर फोइल होती है और उस पर धातु के तारो कि जाली लिपटी होती है जिसे आउटर कंडक्टर कहा जाता है और सबसे ऊपर प्लास्टिक का पाइप होता है जो इन सभी को सुरक्षा प्रदान करता है ।

  कोएक्सिअल केबल का प्रयोग अधिकतर केबल टीवी में होता है इसका प्रयोग कंप्यूटर नेटवर्क में भी किया जाता है लेकिन वर्त्तमान में इसका प्रयोग कंप्यूटर नेटवर्क में बहुत ही कम हो गया है ।



कोएक्सिअल केबल के प्रकार -कंप्यूटर नेटवर्क में प्रयोग होने वाली कोएक्सिअल केबल दो प्रकार कि होती है -
1-थिन नेट (RG-58)
2-थिक नेट (RG-8 RG-11)

थिक नेट -यह केबल मोटी होती है और इसका इनर कंडक्टर का व्यास अधिक होता है इस केबल में प्रतिरोध कम होता है जिसके कारण  इसकी सेगमेंट डिस्टेंस 500 मीटर तक होती है ।

थिन नेट-यह केबल थिक नेट कि अपेक्षा कम मोटी होती है और इसके इनर कंडक्टर का व्यास कम होता है जिसके कारण इसकी सेगमेंट डिस्टेंस 185 मीटर होती है ।


कोएक्सिअल केबल कि डेटा ट्रान्सफर स्पीड १० mbps होती है । इस केबल का इंस्टालेशन सरल है लेकिन इसे मैनेज करना कठिन है मोटे प्लास्टिक आवरण के कारण इस पर बाहरी चुम्बकीय क्षेत्रों का प्रभाव कम पड़ता है
     
कोएक्सिअल केबल के साथ BNC (Bayone Neill Concelman) कनेक्टर का प्रयोग किया जाता है जो कई प्रकार के होते है जैसे T-connector(टी कनेक्टर ) ,barrel connector(बैरल कनेक्टर ),terminator(टर्मिनेटर) ।
इस केबल का प्रयोग बस टोपोलॉजी में किया जाता था । कंप्यूटर में इसे जोड़ने के लिए BNC टाइप लैन कार्ड लगाया जाता था ।

Related Posts:

  • एक कंप्यूटर नेटवर्क के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं एक कंप्यूटर नेटवर्क बनाने के लिए निम्न आवश्यकतायें  होती हैं 1- कम से कम दो कंप्यूटर जिनमे ऑपरेटिंग सिस्टम हो (नेटवर्किंग को सपोर्ट करने वाला) … Read More
  • कंप्यूटर की सुस्ती से परेशान हैं मशहूर पेंटर पाब्लो पिकासो ने कंप्यूटर को यूजलेस कहा था क्योंकि वह सिर्फ सवालों का जवाब दे सकता है, पूछ नहीं सकता। पिकासो का ऐसा कहना सटीक लगता है क्… Read More
  • कम्प्यूटर : इनपुट, आउटपुट डिवाइस हमने जाना कि पैरिफैरल्स (Peripherals) हार्डवेयर के वह इलेक्ट्रो-मैकनिकल भाग हैं जो सीपीयू में बाहर से जोड़े जाते हैं. ये सीपीयू को प्रोग्राम्ड निर्द… Read More
  • खोज इंजन - Search Engines Search Engine' एक ऐसी तकनीक है जिससे इंटरनेट पर जानकारी को खोजा जा सकता है, चाहे वह किसी भी भाषा में हो । सर्च इंजिन में एक वाक्य या कुछ शब्द लिखन… Read More
  • प्रोटोकॉल - Protocol प्रोटोकॉल ऐसे नियमो का समूह होता है l जिसके द्वारा यह निर्धारित होता है कि किस प्रकार एक डिवाइस या कंप्यूटर का डाटा व इन्फार्मेसन दुसरे डिवाइस या … Read More

0 comments:

Post a Comment