अपने पीसी को कैसे करें अपडेट

अगर आप ओरिजनल विंडो ओएस का प्रयोग कर रहे हैं तो समय-समय पर आपके ओएस में कुछ अपडेट आते रहते हैं जिन्‍हें अक्‍सर लोग इगनोर कर देते हैं। ये अपडेट पीसी को बग, वॉयरस के अलावा कई दूसरी चीजों से बचाते हैं साथ ही पीसी के डेटा बेस को अपडेट भी करते रहते हैं। ये समय समय पर आप अपने वाहन की सर्विस कराते हैं वैसे ही माइक्रोसॉफ्ट भी अपने सभी ओएस को अपडेट करता रहता है।

वैसे तो ओएस में ऑटो अपडेट आते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ऑटो अपडेट बंद होने के कारण नए अपडेट की जानकारी यूजरों को नहीं मिल पाती इसके लिए आप चाहें तो खूद इंटरनेट कनेक्‍ट करके अपने पीसी में नए अपडेट फ्री इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

विंडो 8 को अपडेट करने के लिए
सबसे पहले माउस को अपने पीसी स्‍क्रीन के राइट में ले जाएं। जहां पर आपके सामने एक बार ओपेन हो कर आएगा। इस बार में सर्च ऑप्‍शन पर क्लिक करें और Windows Update लिखकर सर्च करें। सर्च करने पर आपके सामने कई ऑप्‍शन आएंगे जिसमें से चेक अपडेट ऑप्‍शन पर क्लिक करें, इसके बाद चेक नाओं ऑप्‍शन पर क्लिक करें। चेक नाओं पर क्लिक करने के बाद जो भी अपडेट आएगा उसे अपने पीसी में इंस्‍टॉल कर लीजिए।

Related Posts:

  • कम्प्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर सीपीयू (CPU) : सी.पी.यू. का अर्थ है सैंट्रल प्रोसेसिंग युनिट यानि ऐसा भाग जिसमें कम्प्यूटर का प्रमुख काम होता है. हिन्दी में इसे केन्द्रीय विश्लेष… Read More
  • कम्प्यूटर नेटवर्क - The Computer Network आज के युग मे उपयोगकर्ता को इलेक्ट्रानिक संचार की आवश्यकता है लोगो के परस्पर सूचना के संचार के संचार के लिए तकनीक की आवश्यकता है । एक अच्छी सूचना संच… Read More
  • इन्टरनेट - Internet इन्टरनेट शब्द को अगर दो भागो मे बाँट दिया जाये तो इंटरनेशनल + नेटवर्क दो शब्द बनते हैं, और दोनों शब्दों का मतलब निकाला जाये तो इसका अर्थ आता हैं अन्… Read More
  • सॉफ्टवेयर क्या होता है ? सॉफ्टवेयर : जैसा हम पहले पढ़ चुके हैं कि ‘सॉफ्टवेयर’ उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं. किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के ल… Read More
  • कंप्यूटर और विद्युत धारा बिना विद्युत धारा के कंप्यूटर की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं. विद्युत धारा प्रवाह के कंप्यूटर मे दो प्रकार के उपयोग होते हैं. एक शक्ति स्रोत के रू… Read More

0 comments:

Post a Comment