विंडो 7 टिप्‍स जिनके बारे में आप नहीं जानते

विंडो 7 में कई ऐसे फीचर दिए गए है जिनके बारे में हम में से काफी लोग उन फीचरों का प्रयोग नहीं कर पाते। हम आपको आज कुछ ऐसे ही फीचरों के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप विंडो 7 को और अच्‍छी तरह प्रयोग कर सकते हैं।
विंडो 7 स्‍क्रीन शॉर्टकट
अगर आपको अपने विंडो पीसी या फिर लैपटॉप की स्‍क्रीन को किसी भी एंगल में घुमाना है। तो इसके लिए ऐरो बटन का प्रयोग करें। स्‍क्रीन को घूमाने के लिए विंडो बटन के साथ राइट, लेफ्ट या फिर ऊपर की ओर दी गई ऐरों बटन दबाएं इससे आपकी स्‍क्रीन भी घूमने लगेगी।
स्‍क्रीन को बड़ा छोटा करें
विंडो 7 कीबोर्ड में स्‍क्रीन के डिस्‍प्‍ले को बड़ा या फिर छोटा करने के लिए प्‍लस और माइनस की का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए विंडो बटन के साथ प्‍लस और माइनस बटन को एक साथ दबाएं।
बैकग्राउंड में चल रहे सभी प्रोग्राम एक साथ बंद करें
अगर विंडो बैकग्राउंड में एक साथ ढेर सारे प्रोग्राम चल रहे हैं और आप उन्‍हें बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए विंडो बटन के साथ होम बटन दबाएं (Windows key + the Home key) इससे आपकी फुल स्‍क्रीन ओपेन हो जाएगी।
अपनी पसंदीदा साइटें पिन करें
अगर आपको रोज कुछ साइटें बार-बार ओपेन करनी पड़ती हैं तो उन साइटों को अपने टास्‍कबार में पिन कर सकते हैं। जैसे मानलीजिए आप को कोई ऑनलाइन फोटो एडीटिंग साइट रोज आपेने करनी पड़ती है तो आप उसे पिन कर सकते हैं पिन करने के बार आप जैसे ही अपना ब्राउजर ओपेन करेंगे वे साइटे अपने आप फिर से ओपेन हो जाएंगी यानी आपको दोबारा गूगल में जाकर साइट आपेन करने की जरूरत नहीं। साइट पिन करने के लिए साइट के टास्‍कबार में जाकर माउस में राइट क्लिक करें आप पिन ऑप्‍शन चुनें ।

Related Posts:

  • कम्प्यूटर : इनपुट, आउटपुट डिवाइस हमने जाना कि पैरिफैरल्स (Peripherals) हार्डवेयर के वह इलेक्ट्रो-मैकनिकल भाग हैं जो सीपीयू में बाहर से जोड़े जाते हैं. ये सीपीयू को प्रोग्राम्ड निर्द… Read More
  • कंप्यूटर की सुस्ती से परेशान हैं मशहूर पेंटर पाब्लो पिकासो ने कंप्यूटर को यूजलेस कहा था क्योंकि वह सिर्फ सवालों का जवाब दे सकता है, पूछ नहीं सकता। पिकासो का ऐसा कहना सटीक लगता है क्… Read More
  • खोज इंजन - Search Engines Search Engine' एक ऐसी तकनीक है जिससे इंटरनेट पर जानकारी को खोजा जा सकता है, चाहे वह किसी भी भाषा में हो । सर्च इंजिन में एक वाक्य या कुछ शब्द लिखन… Read More
  • प्रोटोकॉल - Protocol प्रोटोकॉल ऐसे नियमो का समूह होता है l जिसके द्वारा यह निर्धारित होता है कि किस प्रकार एक डिवाइस या कंप्यूटर का डाटा व इन्फार्मेसन दुसरे डिवाइस या … Read More
  • एक कंप्यूटर नेटवर्क के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं एक कंप्यूटर नेटवर्क बनाने के लिए निम्न आवश्यकतायें  होती हैं 1- कम से कम दो कंप्यूटर जिनमे ऑपरेटिंग सिस्टम हो (नेटवर्किंग को सपोर्ट करने वाला) … Read More

0 comments:

Post a Comment