पेन ड्राइव कैसे करें फार्मेट

आज के समय में पेन ड्राइव एक कम्‍प्‍यूटर से दूसरे कम्‍प्‍यूटर में डाटा आदान प्रदान करने के साथ-साथ म्‍यूजिक और वीडियो फाइल को डीवीडी और एलईडी टीवी देखने के काम भी आती है। इसकी सहायता से आप बडी आसानी से Mp3, वीडियो, पिक्‍चर या अन्‍य डाटा को कहीं भी ले जा सकते हैं। लेकिन pen drive में डाटा स्‍टोर करने की एक क्षमता यानी लिमिट होती है। अब नया डाटा स्‍टोर करने के लिये इसको फार्मेट करना पडता है। लेकिन कभी कभी वायरस की वजह से pen drive फार्मेट करने में परेशानी आती है। वैसे तो पेनड्राइव फार्मेट करने का बडा ही आसान तरीका है कि -

पेन ड्राइव को कम्‍प्‍यूटर में लगाइये।
माई कम्‍प्‍यूटर को खोलिये।
पेनड्राइव के आइकन माउस से राइट क्लिक कीजिये और Format को सलैक्‍ट कीजिये।
अब खुली हुई विण्‍डो में स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर दीजिये। आपकी पेनड्राइव Format हो जायेगी।
अगर जल्‍दी फार्मेट करना है तो Quick Format पर टिक लगा दीजिये पेनड्राइव और  भी जल्‍दी  Format हो जायेगी।
लेकिन अगर आपकी पेन ड्राइव इस तरीके से Format नहीं होती है तो आप इसे CMD यानी Command Prompt से भी Format कर सकते हैं तरीका है -
पेन ड्राइव को कम्‍प्‍यूटर में लगाइये।
माई कम्‍प्‍यूटर को खोलिये और अपने पेन ड्राइव के आइकन पर चैक कीजिये उसे किसी ड्राइव के नाम से प्रदर्शित किया जा रहा है जैसे मेरे कम्‍प्‍यूटर में पेनड्राइव लगाने पर Removable Disk(A:) नाम प्रदर्शित करता है, इसका मतलब मेरी कम्‍प्‍यूटर की ड्राइव (A:) मेरी पेन ड्राइव है। हर कम्‍प्‍यूटर में पार्टीशन के हिसाब से अलग-अलग नाम प्रदर्शित होते हैं।
अब start button >> All Programs >> Accessories >> Command Prompt को ओपन कीजिये।
अब वहॉ A: टाइप कर Enter कीजिये। A: के स्‍थान पर आपको अपनी पेनड्राइव का नाम टाइप करना है।
Enter करने के बाद एक बार Dir टाइप कर चैक कर लीजिये कि यह आपकी पेनड्राइव ही है अन्‍य कोई ड्राइव नहीं। Dir टाइप कर Enter करने से पेनड्राइव के अन्‍दर की सारी File और Folder को दिखा देगा।
अब Format A: टाइप कर Enterकीजिये। आपकी  पेनड्राइव Format होना शुरू हो जायेगी। इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है।
Format होने के बाद आप Volume Name में अपनी पेनड्राइव को नया नाम दे सकते हैं।

Related Posts:

  • MS Word : View Menu (वीव मेंनू) word_View Menu (वीव मीन):- Web layout:,Normal,print layout,out line,Tool Bars(टूलबार),Header & Footer (हेडर और फुटर),Document Map (डाकुमेंट मैप)… Read More
  • MS Word : Insert (इनसर्ट मेनू) word_Insert Menu (इनसर्ट मेनू):-Break (ब्रेक),Page Numbar (पेज नम्बर),Date & Time (तारीख एवं समय),Autotext (आटोटेक्स्ट ),Symbol (सिम्बल),Comment… Read More
  • MS Word : Format word_Format(फ़ारमैट मेनू)Font- ,Paragraph- पैराग्राफ,Columns,Change Case(चेन्ज केस),Background(बैंक ग्राउन्ड ),Tabs,Text Direction(टेक्स्ट डायरेक्शन)… Read More
  • MS Word : Tools word_Tools,Spelling And Grammer(स्पेलिंग एण्ड ग्रामर),Word Cound(वर्ड काउन्ट ),Autocorrect(आटो करेक्ट ),Protect Document(प्रोटेक्ट डाकूमेंट),Mail Me… Read More
  • विंडो 7 टिप्‍स जिनके बारे में आप नहीं जानते विंडो 7 में कई ऐसे फीचर दिए गए है जिनके बारे में हम में से काफी लोग उन फीचरों का प्रयोग नहीं कर पाते। हम आपको आज कुछ ऐसे ही फीचरों के बारे में बताएं… Read More

0 comments:

Post a Comment