अपने लैपटॉप में कैसे देखें अपना फेवरेट सीरियल

दोस्‍तों अगर आपको अपना पसंदीदा क्रिकेट मैच या फिर मूवी देखने के लिए पड़ोसी के घर जाना पड़ता है तो चिंता मत करिए आप चाहें तो अपने लैपटॉप या डेस्‍कटॉप पीसी में भी टीवी का मजा ले सकते हैं। वो भी बिना किसी चार्ज के बस इसके लिए आपको एक टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदना होगा। टीवी ट्यूनर कार्ड देखने में बिल्‍कुल पेन ड्राइव की तरह लगता है, बाजार में अलग-अलग रेंज के कई टीवी ट्यूनर कार्ड मौजूद हैं। एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड को अटैच करने के लिए बस आपको अपने पीसी में एक सॉफ्टवेयर अटैच करना पड़ता है जब भी आप कोई टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदेंगे उसके साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी में मिलेगी।

कुछ टीवी ट्यूनर कार्ड में एफएम रेडियो और प्रोग्राम रिकार्डिंग की सुविधा भी होती है। उसी हिसाब से उसकी कीमत अलग अलग होती है। टीवी ट्यूनर कार्ड में एवीआई, डीआईवीएक्‍स और एमपीईजी 1 के अलावा एमपीईजी सपोर्ट भी मौजूद रहता है। टीवी ट्यूनी कार्ड को आप कहीं भी यूज कर सकते हैं क्‍योंकि एक तरह से ये आपके लैपटॉप को टीवी में बदल देता है।

टीवी ट्यूनर कार्ड
अगर आपके पास अपना पीसी या फिर लैपटॉप है तो आप भी उसमें लाइव मैचों और टीची सीरियल का मजा ले सकते हैं वो भी बिना किसी चार्ज के बस इसके लिए आपको एक टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदना होगा। टीवी ट्यूनर कार्ड देखने में बिल्‍कुल पेन ड्राइव की तरह लगता है, बाजार में अलग-अलग रेंज के कई टीवी ट्यूनर कार्ड मौजूद हैं। एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड को अटैच करने के लिए बस आपको अपने पीसी में एक सॉफ्टवेयर अटैच करना पड़ता है जब भी आप कोई टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदेंगे उसके साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी में मिलेगी।

टीवी ट्यूनर कार्ड
की कीमत टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ मिलने वाली एसेसरीज वैसे तो हर टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ केबल, स्‍टीरियो ऑडियो वॉयर और पॉवर एडॉप्‍टर मिलता है। लेकिन अगर यूएसबी के द्वारा टीची ट्यूनर को यूज करने पर पॉवर एडॉप्‍टर की जरूरत नहीं पड़ती क्‍योंकि यूएसबी से ही ये पॉवर लेता रहता है। कीमत- वैसे तो टीवी ट्यूनर बाजार में कई रेंज में उपलब्‍ध हैं लेकिन साधारण टीवी ट्यूनर की कीमत 1,000 रुपए से शुरु होकर 10000 रुपए तक होती है।

Related Posts:

  • डेटा संचार - Data Communication डेटा संचार दो या दो से अधिक कंप्यूटर केन्द्रों के बीच डिजिटल (ऐसी प्रणाली जिसमे मुख्य से डाटा अदान-प्रदान के लिए अंक का उपयोग किया जाता है) या एनालॉ… Read More
  • कंप्यूटर और विद्युत धारा बिना विद्युत धारा के कंप्यूटर की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं. विद्युत धारा प्रवाह के कंप्यूटर मे दो प्रकार के उपयोग होते हैं. एक शक्ति स्रोत के रू… Read More
  • इन्टरनेट - Internet इन्टरनेट शब्द को अगर दो भागो मे बाँट दिया जाये तो इंटरनेशनल + नेटवर्क दो शब्द बनते हैं, और दोनों शब्दों का मतलब निकाला जाये तो इसका अर्थ आता हैं अन्… Read More
  • पर्सनल कम्प्यूटर कार्य ऐसे माइक्रो कम्प्यूटर हैं जो विशेष रूप से व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा प्रयोग में लाए जाते हैं. इन कम्प्यूटरों को बनाने में माइक्रोप्रोसेसर … Read More
  • कंप्यूटर बूटिंग - Boot Computer कंप्यूटर को ऑन/ऑफ करने की प्रक्रिया को बूटिंग के नाम से जाना जाता है. यह प्रत्येक कंप्यूटर के सबसे पहली प्रक्रिया होती हैं. एक पर्सनल कंप्यूटर में… Read More

0 comments:

Post a Comment