अपने पीसी में कैसे सर्च करें बेकार फोल्‍डर

खाली फोल्‍डर हम सभी के लिए एक बड़ी दिक्‍कत होते हैं क्‍योंकि एक तो ये पीसी में बेकार की जगह घेरते हैं ऊपर से अगर आप के पीसी में ढेर सारे खाली फोल्‍डर है तो उनमें से जरूरी फोल्‍डर सर्च करने में दिक्‍कत भी होती है। लैपटॉप या फिर पीसी में कई बार अपने आप खाली फोल्‍डर क्रिएट हो जाते हैं जैसे मानलीजिए आपने टोरेंट या फिर ऑनलाइन कोई मूवी डाउनलोड की, मूवी डाउनलोड करते समय मूवी फाइल के साथ कई पिक्‍चर फाइल भी सेव हो जाती है जिनका कोई यूज नहीं होता या फिर कई बार कोई साफ्टवेयर डाउनलोड करते समय खाली फोल्‍डर अपने आप क्रिएट हो जाते हैं दिक्‍कत तो तब होती है जब ये फोल्‍डर किसी ऐसी जगह सेव बन जाते हैं जहां पर इन्‍हें सर्च करना नामुमकिन होता है। हम आपको आज कुछ ऐसे सॉफ्टवेयरों के बारे में बताएंगे जो आपके पीसी में खाली फोल्‍डरों को ढूड़ कर उन्‍हें डिलीट कर देंगे इससे आपके पीसी की काफी मैमोरी सेव होगी। फोल्‍डरसाइज
फोलडरसाइज साफ्टवेयर आपके पीसी में खाली पड़े फोल्‍डरों को सर्च कर उन्‍हें डिलीट कर देता है। इसके अलावा ये पीसी में सेव सभी जीरों साइज फोल्‍डरों की लिस्‍ट भी देता है। लिस्‍ट में से आप जो भी फोल्‍डर डिलीट करना चाहते हैं उसमें राइट क्‍लिक करके डिलीट कर सकते हैं।

फास्‍ट इंम्‍पटी फोल्‍डर फाइंडर
फास्‍ट इंम्‍प्‍टी फोल्‍डर फाइंडर आपके पीसी में सेव सभी खाली फोल्‍डरों को स्‍कैन करके उसका प्रिव्‍यू दिखाता है, इसके अलावा इसमें दिया गया प्रिव्‍यू सपोर्ट आपको फोल्‍डर के अंदर सर्च करने का ऑप्‍शन देता है।

रिमूव इंम्‍पटी डायरेक्‍टरी
रिमूव इंम्‍पटी डायरेक्‍टरी पीसी में सेव सभी डायरेक्‍ट्री को सर्च करके उसे डिलीट कर देता है। इसके अलावा आप चाहें तो खुद सेटिंग करके फोल्‍डर डिलीट करने के ऑप्‍शन सेट कर सकते हैं।

इंम्‍पटी टैंप फोल्‍डर
इंम्‍पटी टैंप फोल्‍डर न सिर्फ आपके पीसी में सेव खाली फोल्‍डर डिलीट करता है बल्‍कि पीसी में सेव कई दूसरी बेकार डायरेक्‍ट्रीज भी हटा देता है जो बेकार की मैमोरी खर्च करतीं हैं। आप सिर्फ एक क्‍लिक से पीसी में सेव सभी खाली फोल्‍डर और हिस्‍ट्री फाइल डिलीट कर सकते हैं

Related Posts:

  • डाटा, प्रक्रिया और सूचना क्या है? डाटा क्या है? असिध्द तथ्य अंक और सांख्यिकी का समूह, जिस पर प्रक्रिया करने से अर्थपूर्ण सूचना प्रप्ता होती है। प्रक्रिया क्या है ?/ डाटा जैसे… Read More
  • कंप्यूटर और मानवीय मस्तिष्क कल्पनाशीलता अथवा रचनात्मकता कंप्यूटरों की सीमा के बाहर है. जिस किसी काम की कभी कल्पना नहीं की गई हो कंप्यूटर उसे नहीं कर सकते जबकि मानवीय मस्तिष्क इ… Read More
  • ऑपरेटिंग सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम व्यवस्थित रूप से जमे हुए साफ्टवेयर का समूह है जो कि आंकडो एवं निर्देश के संचरण को नियंत्रित करता है ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता&n… Read More
  • मल्टी प्रोसेसिंग और मल्टी टास्किंग मल्टी प्रोसेसिंग एक समय मे एक से अधिक कार्य को संपादित करने  के लिए सिस्टम पर एक से अधिक सी.पी.यू रहते है । इस तकनीक को मल्टी प्रोसेसिंग कहत… Read More
  • आपरेटिंग सिस्टम के प्रकार उपयोगकर्ता की गिनती के आधार पर आपरेटिंग सिस्टम को दो भागो मे विभाजित किया गया है । 1)एकल उपयोगकर्ता एकल उपयोगकर्ता आपरेटिंग सिस्टम वह आपरेटिंग स… Read More

0 comments:

Post a Comment