क्‍या होता है डाटा या डेटाबेस

Data शब्‍द आपने हजारों बार सुना होगा, इसका Use कई जगह किया जाता है, आजतक कल तो कई Jobs में भी Data Entry Operator की Post भी होता है, तो क्‍या होता है यह Data यह प्रश्‍न सभी दिमाग में कभी तो आया होगा तो आईये जानने की कोशिश करते है -

What is a Data and database ?
Data असल में किसी भी सामग्री (Material)/आॅकडों को कह सकते हैं, जिसका Use किसी सूचना को तैयार करने में किया जा सके, यह आकडें किसी भी रूप में हो सकते हैं, जैसे Photo, text, Statistics Group (सांख्यिकी समूह) आदि जिसने Use से आप किसी नतीजे पर पहुॅच सकें।

For example - अगर हमें किसी शहर के Educated unemployed लोगों की Information तैयार करनी हो तो हमें निम्‍न आंकडों अर्थात Data को इकठ्ठा करना होगा,

1- नाम ,  2- पिता का नाम, 3- पता, 4- उम्र, 5- शैक्षिक योग्‍यता 

जब पूरे श्‍ाहर को Data इकठ्ठा हो जायेगा तो उससे यह Information बडी आसानी से तैयार हो जायेगी।

Related Posts:

  • कम्प्यूटर नेटवर्क - The Computer Network आज के युग मे उपयोगकर्ता को इलेक्ट्रानिक संचार की आवश्यकता है लोगो के परस्पर सूचना के संचार के संचार के लिए तकनीक की आवश्यकता है । एक अच्छी सूचना संच… Read More
  • Virtualbox से एक साथ चलाये Windows 7 और Windows 8 oracle virtualbox एक ऐसा software है, जो आपको सुविधा प्रदान करता है एक Operating System के अन्‍दर दूसरा Operating System install करने की अौर आपकी wi… Read More
  • नेटवर्क टोपोलॉजी - Network Topology नेटवर्क टोपोलॉजी विभिन्न नोड्स या टर्मीनल (कंप्यूटर) को आपस में जोड़ने का तरीका हैं. यह विभिन्न नोड्स के बीच भौतिक संरचना को दर्शाता हैं. नेटवर्क ट… Read More
  • कम्प्यूटर की विशेषताएँ - Importance of Computer प्रत्येक कम्प्यूटर की कुछ सामान्य विशेषताएँ होती है । कम्प्यूटर केवल जोड करने वाली मशीन नही है यह कई जटिल कार्य करने मे सक्षम है।कम्प्यूटर की निम्… Read More
  • मोडेम - MODEM - Modulator Demodulator जब इन्टरनेट को टेलीफोन लाइन के माद्यम से कनेक्ट करते हैं तो मोडेम की अवश्यकता होती हैं. यह कंप्यूटर में चल रहे इन्टरनेट ब्रोजर और इन्टरनेट सर्विस प्… Read More

0 comments:

Post a Comment