प्रोटोकॉल - Protocol

प्रोटोकॉल ऐसे नियमो का समूह होता है l जिसके द्वारा यह निर्धारित होता है कि किस प्रकार एक डिवाइस या कंप्यूटर का डाटा व इन्फार्मेसन दुसरे डिवाइस या कंप्यूटर में ट्रांसमिट हो l                
हम यह भी कह सकते है कि प्रोटोकॉल दो कंप्यूटर के बीच एक भाषा कि तरह कार्य करता है और एक कंप्यूटर के डाटा व सिग्नल्स को दुसरे कंप्यूटर को समझाता है कुछ प्रोटोकॉल निम्नलिखित हैं l
1- ऍफ़  टी पी (फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
2- एस एम टी पी (सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
3- एच टी टी पी (हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
4- टी सी पी (ट्रांसमिसन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल )
5- आइ पी (इन्टरनेट प्रोटोकॉल ) आदि l

Related Posts:

  • कम्प्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर सीपीयू (CPU) : सी.पी.यू. का अर्थ है सैंट्रल प्रोसेसिंग युनिट यानि ऐसा भाग जिसमें कम्प्यूटर का प्रमुख काम होता है. हिन्दी में इसे केन्द्रीय विश्लेष… Read More
  • कम्प्यूटर नेटवर्क - The Computer Network आज के युग मे उपयोगकर्ता को इलेक्ट्रानिक संचार की आवश्यकता है लोगो के परस्पर सूचना के संचार के संचार के लिए तकनीक की आवश्यकता है । एक अच्छी सूचना संच… Read More
  • इन्टरनेट - Internet इन्टरनेट शब्द को अगर दो भागो मे बाँट दिया जाये तो इंटरनेशनल + नेटवर्क दो शब्द बनते हैं, और दोनों शब्दों का मतलब निकाला जाये तो इसका अर्थ आता हैं अन्… Read More
  • कम्प्यूटर की विशेषताएँ - Importance of Computer प्रत्येक कम्प्यूटर की कुछ सामान्य विशेषताएँ होती है । कम्प्यूटर केवल जोड करने वाली मशीन नही है यह कई जटिल कार्य करने मे सक्षम है।कम्प्यूटर की निम्… Read More
  • सॉफ्टवेयर क्या होता है ? सॉफ्टवेयर : जैसा हम पहले पढ़ चुके हैं कि ‘सॉफ्टवेयर’ उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं. किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के ल… Read More

0 comments:

Post a Comment