खोज इंजन - Search Engines

Search Engine' एक ऐसी तकनीक है जिससे इंटरनेट पर जानकारी को खोजा जा सकता है, चाहे वह किसी भी भाषा में हो । सर्च इंजिन में एक वाक्य या कुछ शब्द लिखने होते हैं जिनको कि खोजा जाए । आजकल google का सर्च काफी लोकप्रिय है ।

अब सवाल यह उठता है कि क्या हिन्दी में भी सर्च की जा सकती है । जबाब है - हां, बिल्कुल इसी तरह जैसे कि लैटिन अक्षरों में ! शर्त यही है कि आपको जो भी खोजना या 'सर्च' करना है, उसे हिन्दी में ही लिखकर 'google search' बटन को दबाना है । ऐसा करो कि जाटलैंड की कोई भी पोस्ट खोलो जो हिन्दी में है । उसके एक वाक्य को अपने mouse से highlight करके कापी करके गूगल के बाक्स में डालो और सर्च करो । आपको जाटलैंड के URL का option मिल जायेगा ।

है न अजीब पर सच ! इसीलिये सर्च इंजिन से किसी भी भाषा में लिखे हुए पेज इंटरनेट पर खोजे जा सकते हैं - हिन्दी में भी !!

Related Posts:

  • ऑपरेटिंग सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम व्यवस्थित रूप से जमे हुए साफ्टवेयर का समूह है जो कि आंकडो एवं निर्देश के संचरण को नियंत्रित करता है ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता&n… Read More
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अव्यावहारिक तौर पर अगर कंप्यूटर को परिभाषित किया जाये तो हम हार्डवेयर को मनुष्य का शरीर और सॉफ्टवेर को उसकी आत्मा कह सकते हैं. हार्डवेयर कंप्यूटर के… Read More
  • मल्टी प्रोसेसिंग और मल्टी टास्किंग मल्टी प्रोसेसिंग एक समय मे एक से अधिक कार्य को संपादित करने  के लिए सिस्टम पर एक से अधिक सी.पी.यू रहते है । इस तकनीक को मल्टी प्रोसेसिंग कहत… Read More
  • मैमोरी युक्तियॉ प्राथमिक संग्रहण यह वह युक्तियाँ होती हैं जिसमें डेटा व प्रोग्राम्स तत्काल प्राप्त एवं संग्रह किए जाते हैं । 1.रीड-राइट मेमोरी,रैम(RAM) Rand… Read More
  • कम्पाइलर और इन्टरप्रिटर कम्पाइलर कम्पाइलर किसी कम्प्यूटर के सिस्टम साफ्टवेयर का भाग होता है । कम्पाइलर एक ऐसा  प्रोग्राम है, जो किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गए प्र… Read More

0 comments:

Post a Comment