बैकअप के टेंशन से मुक्ति

कंप्यूटर में बैकअप की फैसिलिटी बेहद अहम होती है। हालांकि देखने में यह आया है कि कम ही लोग इसके बारे में सोचते हैं। ऐसे में लोग तकनीकी वजहों से अपने डेटा अक्सर खोते रहते हैं। अब जाकर इसके लिए एक बेहतर सुविधा बाजार में उपलब्ध हो पाई है:
कंप्यूटर ऑपरेट करते वक्त फाइलें उड़ना या गुम होना आम बात है। हर दिन लोगों को इस तरह की
परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है, खासकर उन लोगों को कंप्यूटर को लेकर नए होते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर 15 सेकंड में एक कंप्यूटर क्रैश करता है और हर पांच में से एक कंप्यूटर का डाटा क्रैश करने या वायरस अटैक की वजह से खत्म हो जाता है। जाहिर है, ऐसे में बैकअप स्टोरेज की फैसिलिटी काफी अहम हो जाता है।

दिक्कत यह है कि बाजार में ऐसे डिवाइस की कमी है, जो इसका समाधान निकाल सके। डिजिटल कंटेट बैकअप के लिए हाल ही में सीगेट ने एक मॉडर्न सिस्टम लॉन्च किया है। इसकी मदद से लोगों को आसानी से बैकअप तो मिल ही सकेगा, साथ में समय और पैसे ही भी बचत होगी। सीगेट का नया रिप्लका पीसी बैकअप अप्लायंस डाटा बैकअप और रिकवरी कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है। यह ऐसा सिस्टम है, जो खुद ही लगातार आपके पीसी में दर्ज हर डाटा की कॉपी बनाता रहता है। यहां तक कि यह कंप्यूटर में इंस्टॉल्ड पीसी अप्लीकेशंस, ऑपरेटिंग सिस्टम, ई-मेल, पिक्चर, म्यूजिक, मूवीज, इंटरनेट बुकमार्क और सेटिंग्स तक के भी बैकअप लगातार बनाकर रखता जाता है। जाहिर है, अगर आपने बैकअप के लिए अपनी तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की है, तो भी घबराने की बात नहीं है।

आमतौर बैकअप को लोग गंभीरता से नहीं लेते। एक आकलन के मुताबिक एक तिहाई उपभोक्ताओं के पास कंप्यूटर में बैकअप की सुविधा नहीं होती है। यहां तक कि जिनके पास बैकअप की सुविधा होती है, वे भी शायद ही इसका इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, बैकअप का इस्तेमाल लोग इसलिए करने से हिचकते हैं, क्योंकि इसकी प्रक्रिया जटिल होती है और इस चक्कर में समय काफी खराब होता है। सीडी या डीवीडी बर्न करना, मैनुअली हरेक फाइल को फ्लैश ड्राइव में ड्रैग करना जैसे कामों में लोगों को काफी वक्त लग जाता है। फिर यह भी सच है कि कई लोग भूल जाते हैं कि उन्हें अपने डिजिटल कंटेंट का बैकअप भी रखना चाहिए।

जाहिर है, ऐसे में अगर कोई ऐसी सुविधा मिल जाए, जो खुद ही बैकअप बनाता चले, तो यूजर काफी हद तक निश्चिंत रह सकता है। सिगेट की मानें, तो यह सिस्टम बिना किसी परेशानी के बैकअप की सुविधा देता है। न तो अनगिनत फाइल, फोटो, फोल्डर को कॉपी करने का कोई झंझट और न ही इंस्टॉलेशन में परेशानी, बस यूएसबी से केबल जोडि़ए सॉफ्टवेयर लाइसेंस पर ओके कीजिए और पूरे कंप्यूटर का बैकअप तैयार। इसके अलावा, जैसे जैसे आप काम करते जाते हैं, यह सिस्टम खुद ही काम लगातार प्रत्येक डाटा का बैकअप बनाता रहता है।

Related Posts:

  • डेटा ट्रांसमिशन सेवा - Data Transmission Service डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए जिस सेवा का उपयोग होता हैं उसे डेटा ट्रांसमिशन सेवा कहते हैं. इस सेवा को देने वाले को डेटा ट्रांसमिशन स… Read More
  • कम्पयूटर से परिचय - About Computer सम्पूर्ण विश्व मे शायद ही कोई इंसान बचा होगा जो इस शब्द से अभी तक अनजान होगा. कम्प्यूटर एक इलैक्ट्रोनिक डिवाइस है । जो इनपुट के माध्यम से आंकडो क… Read More
  • कंप्यूटर वायरस क्या है .. ? ये एक ऐसा प्रोग्राम होता है, जो खुद बा खुद आपके कंप्यूटर पे अपने आप को संयोजित करता है, एक कम्प्यूटर वायरस एक कंप्यूटर प्रोग्राम (कंप्यूटर प्रोग्र… Read More
  • पर्सनल कम्प्यूटर - Personal Computer पर्सनल कम्प्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर समानार्थक से जाने वाले वैसे कम्प्यूटर प्रणाली है जो विशेष रूप से व्यक्तिगत अथवा छोटे समूह के द्वारा प्रयोग मे ल… Read More
  • लैपटॉप को खुश कैसे रखें - How to happy your Laptop आज के समय में हर दूसरे व्‍यक्ति के पास laptop है, वह इसलिये कि वह कम जगह में आ जाता है, लाना ले जाना आसानी है, और कहीं भी आराम से बैठकर काम किया जा … Read More

0 comments:

Post a Comment