प्रोटोकॉल - Protocol

प्रोटोकॉल ऐसे नियमो का समूह होता है l जिसके द्वारा यह निर्धारित होता है कि किस प्रकार एक डिवाइस या कंप्यूटर का डाटा व इन्फार्मेसन दुसरे डिवाइस या कंप्यूटर में ट्रांसमिट हो l                
हम यह भी कह सकते है कि प्रोटोकॉल दो कंप्यूटर के बीच एक भाषा कि तरह कार्य करता है और एक कंप्यूटर के डाटा व सिग्नल्स को दुसरे कंप्यूटर को समझाता है कुछ प्रोटोकॉल निम्नलिखित हैं l
1- ऍफ़  टी पी (फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
2- एस एम टी पी (सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
3- एच टी टी पी (हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल )
4- टी सी पी (ट्रांसमिसन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल )
5- आइ पी (इन्टरनेट प्रोटोकॉल ) आदि l

0 comments:

Post a Comment