5 किबोर्ड शॉर्टकट आपके काम को बना देंगे और आसान

क्‍या आप कंप्‍यूटर माउस का प्रयोग करते करते थक गए हैं, हम आपके लिए आज कुछ ऐसी शॉर्टकट की ऑप्‍शन लाए हैं जिनकी मदद से आप अपना काम और तेजी से कर सकते हैं। प्रोजेक्‍ट या फिर दूसरे कई कामों के लिए हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्‍ड, पॉवरप्‍वाइंट और एक्‍सेल का प्रयोग करते हैं।

इनमें कई ऐसे फीचर होते हैं जिनके लिए हमें बार-बार माउस का प्रयोग करना पड़ना है, इन सभी ऑप्‍शनों को प्रयोग करने के लिए पीसी में कई शॉर्टकट भी होते हैं। आईए जानतें हैं ऐसे ही 10 शार्टकट की के बारे में जिन्‍हें आप एमएस ऑफिस या फिर एक्‍सेल का प्रयोग करते समय कर सकते हैं।

बंद करना ओपेन करना
अगर आप यू ट्यूब में वीडियो देख चुके हैं या फिर किसी ब्राउजर में कोई साइट देख रहे हैं तो उसे बंद करने के लिए हम माएस से ऊपर दिए गए कर्सर पर लगे क्रॉस के निशान पर क्लिक करते हैं। लेकिन इसे आप अपनी कीबोर्ड से बिना माउस के भी बंद कर सकते हैं इसके लिए Ctrl + Shift + W से आप पूरा विंडो बंद कर सकते हैं और Ctrl + W से ब्राउजर बंद कर सकते हैं। अगर आपको ब्राउजर दोबारा खोलना है तो इसके लिए Ctrl + Shift + T की दबाकर दोबारा ब्राउजर ओपेन कर सकते हैं।

अगर आप यू ट्यूब में वीडियो देख चुके हैं या फिर किसी ब्राउजर में कोई साइट देख रहे हैं तो उसे बंद करने के लिए हम माएस से ऊपर दिए गए कर्सर पर लगे क्रॉस के निशान पर क्लिक करते हैं। लेकिन इसे आप अपनी कीबोर्ड से बिना माउस के भी बंद कर सकते हैं इसके लिए Ctrl + Shift + W से आप पूरा विंडो बंद कर सकते हैं और Ctrl + W से ब्राउजर बंद कर सकते हैं। अगर आपको ब्राउजर दोबारा खोलना है तो इसके लिए Ctrl + Shift + T की दबाकर दोबारा ब्राउजर ओपेन कर सकते हैं।

दूसरा विंडो ओपेन करने के लिए अगर आपको कोई दूसरा विंडो ओपेन करना है तो इसके लिए कीबोर्ड में आपको बस Windows + Left की साथ में दबानी होंगी।

फाइल डिलीट करने के लिए और स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए फाइल डिलिट करने के लिए हम फाइल को सलेक्‍ट करते हैं और उसे डिलीट कर देते हैं लेकिन ऐसे डिलीट करने पर ये सभी फाइल और फोटो आपके पीसी में ही रहती हैं यानी ये रीसाइकिल बिन में चली जाती हैं। किसी भी फाइल और फोटो को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए Shift + Del को एक साथ दबाएं, ऐसे में जिस फाइल को आप डिलीट करेंगे वो पूरी तरह से डिलीट हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment