कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार

कंप्यूटर नेटवर्क आपस मे जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओ, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने मे सक्षम होते है.

नेटवर्क के निम्नलिखित प्रकार होते है-

लोकल एरिया नेटवर्क- LAN- (LOCAL AREA NETWORK)- यह एक कंप्यूटर नेटवर्क है जिसके अंदर भौगोलिक परिधि सिमित होता है जैसे – घर, ऑफिस, भवनों का छोटा समूह आदि का कंप्यूटर नेटवर्क. 

वर्तमान लेन इथेर्नेट तकनीक पर आधारित होता है. इस नेटवर्क का आकार छोटा परन्तु डाटा संचारण की तीव्र गति होती है.

वाईड एरिया नेटवर्क – WAN- (WIDE AREA NETWORK)- इस नेटवर्क मे कंप्यूटर आपस मे लीज्ड लाइन या स्विच सर्किट के दुवारा जुड़े रहते हैं. इस नेटवर्क की भौगोलिक परिधि बड़ी होती है जैसे पूरा शहर, देश या महादेश मे फैला नेटवर्क का जाल. इन्टरनेट इसका एक अच्छा उदाहरण हैं. बैंको का ATM सुविधा वाईड एरिया नेटवर्क का उदाहरण हैं.

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क- MAN- (METROPOLITAN AREA NETWORK)- इसके अंतर्गत दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क एक साथ जुड़े होते हैं. यह एक शहर के सीमाओ के भीतर का स्थित कंप्यूटर नेटवर्क होता हैं. राउटर, स्विच और हब्स मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करता हैं. 

0 comments:

Post a Comment