क्‍या आप जानते हैं एंड्रायड स्‍मार्टफोन के ये सीक्रेट कोड ?

सीक्रेट कोड का नाम सुनते ही आपके दिमाग में कई तरह के सवाल उमड़ने लगते होंगे आखिरी स्‍मार्टफोन में कोड की क्‍या जरूरत, या फिर कोड का आप क्‍या करेंगे लेकिन ये कोड कोई साधारण कोड नहीं है बल्‍कि एक तरह के शार्टकट कोड है जिनकी मदद से आप बस ये कोड डॉयल करके सीधे फोन से जुड़ी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

जैसे अगर आप अपने फोन के कैमरे के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो अपने फोन से *#*#34971539#*#* डायल करें। ऐसे ही कई दूसरे कई कोड है जिनकी मदद से आप अपने एंड्रायड फोन के बारे में काफी जानकारी ले सकते हैं।

एंड्रायड सीक्रेट कोड्स *#06# - IMEI नंबर चेक करने के लिए
*#0*# - सर्विस मीनू चेक करने के लिए
*#*#232339#*#* - वॉयरलेस लेन टेस्‍ट के लिए
*#*#0842#*#* - बैकलाइट/वाइब्रेशन टेस्‍ट
*#*#2664#*#* - टच स्‍क्रीन टेस्‍ट के लिए
*#7465625# - फोन लॉक स्‍टेट्स चेक करने के लिए
*#9900# - सिस्‍टम डम्‍प मोड में रखने के लिए
*#872564# - यूएसबी लॉगइन कंट्रोल करने के लिए
*#*#34971539#*#* - कैमरा की डीटेल इंफार्मेशन जानने के लिए
*#12580*369# - सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी लेने के लिए
*#301279# - HSDPA/HSUPA कंट्रोल मेनू
*#*#4636#*#* - फोन स्‍टेटिक और बैटरी से जुड़ी जानकारी जानने के लिए
*#*#273282*255*663282*#*#* - सभी मीडिया फाइलों का बैकप लेने के लिए
*2767*3855# - फैक्‍ट्रीडेटा रीसेट करने के लिए

0 comments:

Post a Comment