अपने पीसी को कैसे करें अपडेट

अगर आप ओरिजनल विंडो ओएस का प्रयोग कर रहे हैं तो समय-समय पर आपके ओएस में कुछ अपडेट आते रहते हैं जिन्‍हें अक्‍सर लोग इगनोर कर देते हैं। ये अपडेट पीसी को बग, वॉयरस के अलावा कई दूसरी चीजों से बचाते हैं साथ ही पीसी के डेटा बेस को अपडेट भी करते रहते हैं। ये समय समय पर आप अपने वाहन की सर्विस कराते हैं वैसे ही माइक्रोसॉफ्ट भी अपने सभी ओएस को अपडेट करता रहता है।

वैसे तो ओएस में ऑटो अपडेट आते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ऑटो अपडेट बंद होने के कारण नए अपडेट की जानकारी यूजरों को नहीं मिल पाती इसके लिए आप चाहें तो खूद इंटरनेट कनेक्‍ट करके अपने पीसी में नए अपडेट फ्री इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

विंडो 8 को अपडेट करने के लिए
सबसे पहले माउस को अपने पीसी स्‍क्रीन के राइट में ले जाएं। जहां पर आपके सामने एक बार ओपेन हो कर आएगा। इस बार में सर्च ऑप्‍शन पर क्लिक करें और Windows Update लिखकर सर्च करें। सर्च करने पर आपके सामने कई ऑप्‍शन आएंगे जिसमें से चेक अपडेट ऑप्‍शन पर क्लिक करें, इसके बाद चेक नाओं ऑप्‍शन पर क्लिक करें। चेक नाओं पर क्लिक करने के बाद जो भी अपडेट आएगा उसे अपने पीसी में इंस्‍टॉल कर लीजिए।

0 comments:

Post a Comment