MS Word : File Menu (फाइल मेनू)

word_File Menu(फाइल मेनू), New (न्यू),Open(ओपेन),Close(क्लोज),Save (सेव),Save as (सेव ऐज),Save as wab page (सेव एज वेब पेज),page setup(पेज सेटअप),Print (प्रिट)
File Menu(फाइल मेनू)_
New (न्यू):- इस option के माध्यम से नया document बनाया जाता हैं। इसकी
short cut key   Ctrl+N होती है।

MS Excel : Data Menu

Data Menu एम एस एक्सेल डाटा मेनूहिन्दी मे सीखे sort(सार्ट ),Advance Filter(एडवान्स्ड फिल्टर),Pivote Table(पाइवोट टेबल),Consolidation(कन्सोलिडेशन),Table(टेबल)Auto Filter(आटो फिल्टर)
Data Menu
sort(सार्ट ):- इसके द्वारा डाटा को एक particular कालम के अनुसार ascending या  descending order  में व्यवस्थिति करते है।
Filter(फिल्टर):- इस option को प्रयोग डाटा को ढूढने के लिये किया जाता है। इसके अन्दर दो sub- option  होते है।

MS Excel : Insert menu (इन्सर्ट)

excel_INSERT MENU(इन्सर्ट) ,Chart (चार्ट )
INSERT MENU(इन्सर्ट)
Insert menu  के अन्दर अबजेक्ट को पेज में इन्सर्ट करने से सम्बन्धित आपशन होते है।  cell pointer जहाॅ पर होता है। वह नयी cell ,Row, column, worksheet insert  कर सकते है।

MS Excel : view menu (वीव मेनू)

excel_view menu (वीव मेनू),Formula Bar(फार्मूला बार),Custom View(कस्टम वीव)
view menu (वीव मेनू)
इस मेनूमें  formula bar और custom view के अलावा सभी आपशन वही है। जिनको हमनें msword मे पढा है।

MS Excel : Edit Menu(इडिट मेनू)

excel_Edit Menu(इडिट मेनू),paste special(पेस्ट स्पेशल),Fill(फिल),Clear(क्लियर),Delete(डिलीट),Move Or Copy Sheet(मूव या कापी शीट),Delete Sheet(डिलीट शीट)
Edit Menu(इडिट मेनू )

MS Excel : menu(मेनू)

excel_File Menu(फाइल मेनू),Print Area(प्रिन्ट एरिया ),Clear Print Area(क्लियर प्रिन्ट एरिय)
Menu(मेनू)
Excel में commands menu में आपशन के रूप में उपलब्ध होती है।  commands की प्रक्रति एवं व्यवहार के अनुसार समूहो में बाॅट दिया जाता है। जैसेः- file menu, edit menu, vew menu. इत्यादि।

MS Excel : Table बनाना सीखें

Tables (टेबल्स ):- msword में जब कभी हमें data को tabular form में लिखना होता है।  tables का प्रयोग करते है। इससे data को rows & columns में लिखा जाता है। और इसके  data को  format करने से सम्बन्धित commands पाये जाते है। वे इस प्रकार है। 

Insert Table (इन्सर्ट-टेबल):- इस option से document  में

एम एस एक्सेल में सम फार्मूला सीखें Formulas

आज से एक सप्‍ताह तक हम my big guide पर ms excel formulas with examples बतायेंगें, हमें आशा हैं कि यह आपके अवश्‍य काम आयेगें, इससे पहले हम ms excel का MS एक्सेल 2007 का introduction हिंदी में दे ही चुके हैं, आज हम बतायेंगे कि excel के sum formula के Use कैसे किया जाये, यह बहुत उपयोगी और सरल formula है -

कैसे एक्सेल start करे

Starting MsExcel

start->all programs->msoffice->excel पर क्लिक करने से  excel  की

Work Book :- (वर्क बुक)  यह  Excel  का एक document  होता है इसके अन्दर 255  work sheet होती है  By Default  इसमें तीन sheet  दिखायी देती है।
Spreat sheet (स्प्रेटशीट):-   यह Excel document  के पंेज होते है इसको worksheet भी कहां जाता है यह grid of cells or grid of rows & columns होता है।  इसके अन्दर 65 536 rows और 256 columns  होते है।  जहां पर rows और columns एक दूसरे को  intercept करते है वहां पर एक  rectagle area बनता है जिसे Cell  कहतें है।  Cell excel document का सबसे छोटा एवं महत्वपूर्ण unit है।  जिसमें data  या information store की जाती है और उस पर किसी भी तरह की गणना कर सकते है हर  cell का अपना एक विशिष्ट address या reference no. होता है।  जो columns & rows को sequence में लिखने से प्राप्त होता है।

Cell Reference(सेल रिफेन्स ) :-  हर  cell का अपना एक unique address होता है। जिसके माध्यम से cell  की value  को  access
किया जाता है। यह 4 प्रकार का होता है।

(1) Relative Reference
(2) Absolute Reference
(3) Relative & Absolute Reference
(4) Absolute & Relative Reference

1. Relative Reference(रिलेटिव रिफ्रेन्स ):- यह  Reference column & row  को  sequence में लिखने से प्राप्त  होता है। इसमंें एक  cell  के reference  में दूसरी cell का  reference पहली cell के अनुसार बदल जाता है। इसका प्रयोग करने से गणनाए करने में आसानी एवं जल्दी हो जाती है। यह cell Reference इस प्रकार लिखा जाता है। जैसे :- a2, b2 & c3 इत्यदि
2. Absolute Reference (आब्सोल्यूट रिफ्रेन्स ):- इसमें reference  को doller  के साथ में लिया जाता है। इसमें एक cell का Reference  दूसरे cell  के  Reference में बदलता नहीं है। जैसेः- $a$2 ,$b$2 और  $c$2  इत्यादि

(3) Relative & Absolute Reference(रिलेटिव और अबसोल्युट) :- इसमें  column को रिलेटिव और  Row को  absolute कर दिया जाता है। जिसमें की column दूसरी  cell के Reference  में बदल जाता है। परन्तु row नहीं बदलती है। जैसेः- a$2 & c$3. etc.
4. Ablolute & Relative Reference (अबसोल्युट और रिलेटिव रिफं्रेस):- इसमें column को absolute & Row को  Relative  लिखा जाता है। जिसमें की column fix हो जाता है। और Row बदलती है। जैसेः- $A2, $B2, और $C2  इत्यादि।

MS Excel

MS Excel एम एस आफिस का एक भाग है जिसे  spread sheet package के नाम से जाना जाता है जिसमें  data को  rows और columns में लिखा जाता है और उसके बाद उस पर किसी भी तरह की calculation कर सकते हैं। जैसे कि  mathematical statistical और  financial  इत्यादि।  इसमें data का विश्लेषण कर सकतंे है और उसकी report बना सकते है। इसमें data  का graph  के रूप में प्रदशित कर सकते है।

MS Word : Edit Menu (इडिट मेनू)

word_Edit Menu (इडिट मेनू),Undo(अन्डू),Redo (रिडू),Cut (कट),Copy (कापी),Paste Special (पेस्ट स्पेशल),Clear (क्लीयर),Select all (सेलेक्ट आल),Find (फाइन्ड),Replace (रिपलेस),Goto (गोटू)
Edit Menu (इडिट मेनू):-
Undo(अन्डू):- यह आपशन current action को डीलीट करता है। और previous action पर पहुॅच आता है।

MS Word : Insert (इनसर्ट मेनू)

word_Insert Menu (इनसर्ट मेनू):-Break (ब्रेक),Page Numbar (पेज नम्बर),Date & Time (तारीख एवं समय),Autotext (आटोटेक्स्ट ),Symbol (सिम्बल),Comments (कमेन्टस),Footnote (फुटनोट),Caption (कैंपसन),Cross Reference (क्रास रिफ्रेन्स ),Index & tables (इन्डेक्स और टेबल्स ),Picture

MS Word : Format

word_Format(फ़ारमैट मेनू)Font- ,Paragraph- पैराग्राफ,Columns,Change Case(चेन्ज केस),Background(बैंक ग्राउन्ड ),Tabs,Text Direction(टेक्स्ट डायरेक्शन)
Format
Font- फान्ट के माध्यम से स्क्रीन पर  टेक्स्ट को एक स्टइल में लिखा जाता है जो स्क्रीन पर प्रदशित होता है।

MS Word : Tools

word_Tools,Spelling And Grammer(स्पेलिंग एण्ड ग्रामर),Word Cound(वर्ड काउन्ट ),Autocorrect(आटो करेक्ट ),Protect Document(प्रोटेक्ट डाकूमेंट),Mail Merge (मेल मर्ज ),Macro(मैकरो )
Tools

यदि टैबलेट प्रयोग करते हैं तो रखे इन बातों का ध्‍यान

Tablet PC को क्रेज दिन-ब-दिन बढता ही जा रहा है, ऐसे में इसकी रख-रखाव पर ध्‍यान देना बहुत ही आवश्‍यक है, इसलिये टैबलेट के रखरखाव के लिये कुछ टिप्‍स दिये जा रहे हैं, जिनसे आप अपने टैबलेट को लम्‍बे समय तक प्रयोग कर सकते हैं -

स्‍क्रीन गार्ड का करें इस्‍तेमाल -
Tablet PC का मेन फीचर है टच स्‍क्रीन, इस कारण हर समय हाथ स्‍क्रीन पर ही रहता है, जिससे स्‍क्रीन पर स्‍क्रैच आने की संभावना रहती है, इसलिये जरूरी है कि स्‍क्रीन गार्ड का इस्‍तेमाल किया जाये।

बैट्ररी का रखे विशेष ध्‍यान-
Tablet PC में बडी स्‍क्रीन होने के कारण बैटरी ज्‍यादा खर्च होती है, बैटरी लम्‍बे समय तक बैकअप दे इसके लिये बैकग्राउन्‍ड में चल रही अनावश्‍यक एप्‍लीकेशनों को बन्‍द रखें, लाइव वालपेपर भी आपकी बैटरी को जल्‍द ही डाउन कर देता है, इसलिये हो सके तो साधारण वालपेपर का ही प्रयोग करें।

वजनी सामान न रखें -
याद रखे कि Tablet PC पर कभी भी वजनी सामान न रखें, कभी कभी ऐसा होता है कि हम किताबों आदि के नीचे टैब को रख देते हैं, इससे यह जल्‍द ही खराब हो सकती है।

अनावश्‍यक एप्‍लीकेशन डाउलनोड न करें -
अनावश्‍यक एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के तीन नुकसान हैं, एक तो जिन एप्‍लीकेशन को आप प्रयोग नहीं करते हैं, वह अनावश्‍यक स्‍पेस का घेरती हैं, और दूसरा वह बैकग्रान्‍ड में चलती रहती है, जिससे वह रैम को भी प्रयोग करती है, जिससे स्‍पीड पर बहुत प्रभाव पडता है और तीसरा कारण अगर आपके टैब में इन्‍टरनेट है तो वह एप्‍लीकेशन अपडेट आदि होने के लिये अलग-अलग प्रकार से आपके डाटा का यूज करती हैं।

एन्‍टीवायरस अवश्‍य प्रयोग करें -
टैब में इन्‍टरनेट का प्रयोग तो आम है, इसलिये वायरस की सम्‍भावना भी बनी रहती है, इसलिये एक अच्‍छे एन्‍टीवायरस का होना बहुत जरूरी है।

अच्‍छी स्‍पीड के लिये क्‍लीन रखें -
टैब को चलाने का मजा तभी आता है जब उसमें अच्‍छी स्‍पीड हो, लेकिन टैम्‍परेरी और गैरजरूरी फाइलों के कारण इसकी स्‍पीड कर हो जाती है, उनको हटाना आवश्‍यक है, इसलिये समय समय पर सिस्‍टम को क्‍लीन रखना जरूरी है, इसके लिये आप Clean Master (Cleaner) को गूगल प्‍ले से डाउनलोड कर सकते हैं।

(WinRAR से फ़ोल्डर को पासवर्ड सुरक्षा दीजिये)

WinRAR (विनरार) एक छोटा और उपयोगी सॉफ्टवेयर (Useful Software) है, इससे आप कम्‍प्‍यूटर (Computer) की फाइलों (Files) को कॉम्‍प्रेस (Compress) करने के साथ-साथ (password protect) पासवर्ड सुरक्षा भी दे सकते हो, फाइल कॉम्‍प्रेस(Compress) करने से आपको अपनी हार्डडिस्‍क (Hard Disk) में स्‍पेस (Space) भी मिलेगा और आप किसी भी फोल्‍डर (Folder) को password protect बना सकते हो, जिससे आपके अलावा उसे कोई यूज (Use) भी नहीं कर पायेगा।

विनरार डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें Click to Download Winrar

कॉम्‍प्रेस कैसे करें - (How Compress)
जिस फाइल (File) या फोल्‍डर (Folder) को कॉम्‍प्रेस (Compress) करना हो, उस पर माउस (Mouse) से राइट क्लिक करें, तथा Add to Archive को सलैक्‍ट करें, ऐसा करने से आपके सामने एक विण्‍डो ओपन हो जायेगी, इस विण्‍डो में कॉम्‍प्रेस (Compress) सम्‍बन्‍धी कई सारे आप्‍शन (Option) दिये गये हैं, कॉम्‍प्रेशन मैथर्ड (Compression Mathrd), सेट पासवर्ड (Set Password) आदि जिसने आप अपनी फाइल को और भी अच्‍छे तरीके (Good Ways) से कॉम्‍प्रेस करा सकते हो -
फाइल (File) या फोल्‍डर (Folder) को पासवर्ड सुरक्षा (Password Security) देने के लिये जब आप Add to Archive करें, तब खुली हुई विण्‍डो में set password पर क्लिक करें, यहॉ से आप अपनी फाइल (File) या फोल्‍डर (Folder) को पासवर्ड (password) दे सकते हैं।
जब set password आप्‍शन पर जायेगें तो यहॉ Encrypt File Names पर टिक अवश्‍य लगाइयें, इससे क्‍या होगा कि आपकी रार के अन्‍दर क्‍या है, यह बिना पासवर्ड (password) डाले यह कोई नहीं देख पायेगा। अगर आपने Encrypt File Names पर टिक नहीं लगाया है, तो File खुलगी तो नहीं लेकिन यह पता लगाया जा सकता है या देखा जा सकता है कि आपने कौन सी File को कॉम्‍प्रेस कराया है।

कॉम्‍प्रेस की गयी फाइल को कैसे खोलें - How to open the Compressed file
कॉम्‍प्रेस की गयी फाइल पर राइट क्लिक कीजिये, और Extract Here या Extract to FileName/ पर क्लिक कीजिये, इन दोनों के अलग-अलग काम हैं, अगर आप Extract Here पर क्लिक करते हो तो कॉम्‍प्रेस फाइल (Compressed file) के अन्‍दर की सभी फाइलें वहीं Extract हो जायेंगी, और अगर आप Extract to FileName/ (यहॉ FileName का मतलब आपकी कॉम्‍प्रेस की गयी फाइल के नाम से है) पर क्लिक करते हो तो एक फोल्‍डर में आपकी सारी फाइल Extract हो जायेंगी।

पेन ड्राइव कैसे करें फार्मेट

आज के समय में पेन ड्राइव एक कम्‍प्‍यूटर से दूसरे कम्‍प्‍यूटर में डाटा आदान प्रदान करने के साथ-साथ म्‍यूजिक और वीडियो फाइल को डीवीडी और एलईडी टीवी देखने के काम भी आती है। इसकी सहायता से आप बडी आसानी से Mp3, वीडियो, पिक्‍चर या अन्‍य डाटा को कहीं भी ले जा सकते हैं। लेकिन pen drive में डाटा स्‍टोर करने की एक क्षमता यानी लिमिट होती है। अब नया डाटा स्‍टोर करने के लिये इसको फार्मेट करना पडता है। लेकिन कभी कभी वायरस की वजह से pen drive फार्मेट करने में परेशानी आती है। वैसे तो पेनड्राइव फार्मेट करने का बडा ही आसान तरीका है कि -

पेन ड्राइव को कम्‍प्‍यूटर में लगाइये।
माई कम्‍प्‍यूटर को खोलिये।
पेनड्राइव के आइकन माउस से राइट क्लिक कीजिये और Format को सलैक्‍ट कीजिये।
अब खुली हुई विण्‍डो में स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर दीजिये। आपकी पेनड्राइव Format हो जायेगी।
अगर जल्‍दी फार्मेट करना है तो Quick Format पर टिक लगा दीजिये पेनड्राइव और  भी जल्‍दी  Format हो जायेगी।
लेकिन अगर आपकी पेन ड्राइव इस तरीके से Format नहीं होती है तो आप इसे CMD यानी Command Prompt से भी Format कर सकते हैं तरीका है -
पेन ड्राइव को कम्‍प्‍यूटर में लगाइये।
माई कम्‍प्‍यूटर को खोलिये और अपने पेन ड्राइव के आइकन पर चैक कीजिये उसे किसी ड्राइव के नाम से प्रदर्शित किया जा रहा है जैसे मेरे कम्‍प्‍यूटर में पेनड्राइव लगाने पर Removable Disk(A:) नाम प्रदर्शित करता है, इसका मतलब मेरी कम्‍प्‍यूटर की ड्राइव (A:) मेरी पेन ड्राइव है। हर कम्‍प्‍यूटर में पार्टीशन के हिसाब से अलग-अलग नाम प्रदर्शित होते हैं।
अब start button >> All Programs >> Accessories >> Command Prompt को ओपन कीजिये।
अब वहॉ A: टाइप कर Enter कीजिये। A: के स्‍थान पर आपको अपनी पेनड्राइव का नाम टाइप करना है।
Enter करने के बाद एक बार Dir टाइप कर चैक कर लीजिये कि यह आपकी पेनड्राइव ही है अन्‍य कोई ड्राइव नहीं। Dir टाइप कर Enter करने से पेनड्राइव के अन्‍दर की सारी File और Folder को दिखा देगा।
अब Format A: टाइप कर Enterकीजिये। आपकी  पेनड्राइव Format होना शुरू हो जायेगी। इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है।
Format होने के बाद आप Volume Name में अपनी पेनड्राइव को नया नाम दे सकते हैं।

एक ब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में कैसे प्रयोग करें

अगर हमें दो जीमेल आईडी एक ही समय में चैक करनी हों तो हमें पहली आईडी को लॉग आउट करना होगा तब दूसरी आईडी लॉगइन करनी होगी, इसमें बहुत समय लग जाता है, लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप एक ही  ब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में एक साथ प्रयोग कर सकते हो। आईये जानते हैं कैसे -

Google Crome यूजर्स के लिये।
Google Crome मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये।
अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+N दबाइयें।
इससे एक New Incognito window खुल जायेगी।
अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दो जीमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कर सकते हैं।
Firefox यूजर्स के लिये।
Firefox मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये।
अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें।
इससे एक New Private window खुल जायेगी।
अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दो जीमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कर सकते हैं।

अगर आपका कम्‍प्‍यूटर धीमा है तो इन तरीकों का प्रयोग करें

घर में नया कम्‍प्‍यूटर आते ही हम तरह-तरह से प्रयोग उस पर करते हैं, रोज नये-नये Softwere, Games, wallpaper, screen saver आदि कम्‍प्‍यूटर में डाउनलोड/इन्‍स्‍टॉल करते ही रहते हैं। जिस कारण कुछ समय बाद उसी स्‍पीड कम हो जाती है, जिसके लिये आप विण्‍डोज को फार्मेट कर देते है, और नई विण्‍डो इन्‍स्‍टॉल कर लेते हैं, जिससे उसकी वही पुरानी स्‍पीड वापस आ जाती है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि विण्‍डोज को बिना फार्मेट किये भी हम कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड बढा सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे -

"घर में अगर सामान अव्‍यवस्थित रूप से पडा हो तो क्‍या आप वहॉ ठीक से काम कर पायेगें, ठीक उसी प्रकार से भी कम्‍प्‍यूटर की अन्‍दरूनी और बाहरी सफाई भी जरूरी है, जिससे वह ठीक प्रकार से काम कर सके"

सबसे पहले अपने Recycle Bin को चैक करें, यदि वह भरा हुआ है तो उसे Empty कर दें।
बहुत से व्‍यक्ति कम्‍प्‍यूटर में वायरस से बचने के लिये एक साथ 2-3 या उससे भी ज्‍यादा एन्‍टीवायरस इन्‍स्‍टॉल कर लेते हैं, जिससे उनके कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड बहुत ज्‍यादा कम हो जाती है, याद रखें एक बार में केवल एक ही एन्‍टीवायरस का प्रयोग करें।
आपने जो Softwere केवल शौकिया अपने कम्‍प्‍यूटर में डाल रखे हैं, जिनको आप कभी प्रयोग नहीं करते हैं, उनको निकाल दीजिये, जिसके लिये आप अपने कन्‍ट्रोल पैनल में Add Remove Programs का प्रयोग करें, अधिक जानकारी के लिये पढें :- किसी Software/Program को uninstall कैसे करें
कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड को अधिक तेज करने के लिये Visual Effects को कम से कम कर दीजिये, अधिक जानकारी के लिये पढें - Windows XP की स्‍पीड दस गुना बढाइये
कम्‍प्‍यूटर रैम कम्‍प्‍यूटर की स्‍पीड बढाने में सहायक होती है, अगर आपके कम्‍प्‍यूटर में रैम कम है, तो आप उसकी रैम को बढाकर भी उसकी स्‍पीड बढा सकते हैं तत्‍काल रैम उपलब्‍ध न होने पर यह उपाय भी अपना सकते हैं - अपनी पैनड्राइव को रैम की तरह प्रयोग करें
हार्डडिस्‍क से भी गैर जरूरी फाइल को हटा दीजिये, जिन फाइलों आपने कई महीनों से देखा भी नहीं है, उन्‍हें डिलीट कर दीजिये, जिससे आपको हार्डडिस्‍क में नया डाटा स्‍टोर करने के लिये भी जगह मिल जायेगी।
Defragment का प्रयोग कर हार्डडिस्‍क को व्‍यवस्थित करें, यह आपकी हार्डडिस्‍क में पडी सभी अस्‍त-व्‍यस्‍त फाइलों को व्‍यवस्थित कर देता है, इसके लिये किसी भी हार्डडिस्‍क के किसी भी पार्टीशियन पर माउस से राइट क्लिक कीजिये > Properties को खोलिये > Tool पर जाइये > Defragment now पर क्लिक कीजिये, इस प्रकिया में लगभग 20-25 मिनट लग सकते हैं।
अपने कम्‍प्‍यूटर से टैम्‍परेरी फाइलों को डिलीट कर दीजिये, इसके लिये ड्राइव C खोलिये > Windows फोल्‍डर को खोलिये \Temp फोल्‍डर को खोजकर इसमें से सभी फाइलों को डिलीट कर दीजिये।
विण्‍डोज से कोई भी अनावश्‍यक थीम का प्रयोग मत कीजिये यह आपके कम्‍प्‍यूटर की सबसे अधिक मैमोरी का प्रयोग करती हैं।
इन्‍टरनेट ब्राउजर में से भी ज्‍यादा पुरानी इन्‍टरनेट हिस्‍ट्री को भी डिलीट कर दीजिये।

लैपटॉप के बारे में कुछ रोचक तथ्‍य

Leptop जिसको हर कोई जानता है, लेकिन क्‍या आप जानते है कि इसका concept किसने तैयार किया, क्‍या जब यह बना था तो क्‍या इसी pattern में था, इसको पहली बार प्रयोग कहॉ किया गया और किसलिये तो अगर नहीं तो आगे पढिये .............................................

Leptop का concept जब तैयार किया गया था तो आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि वह अपने Flip Form में नहीं था यानी आज जिस तरह Screen को मोडकर Leptop को बन्‍द किया जाता है उस रूप में नहीं वह बिलकुल सीधा था। इस बिना Flip वाले Leptop की परिकल्‍पना 1968 में Alan Key द्वारा की गयी। आज के किसी Teblet PC की तरह, लेकिन फिर भी टैबलेट पीसी से पहले Leptop का जन्‍म हुआ हालांकि अब टैबलेट Leptop से ज्‍यादा Popular होता जा रहा है।
1980 से पहले  Leptop में हार्डडिस्‍क नहीं हुआ करती थी।
आपको जानकार और भी आश्‍चर्य होगा कि Epson कम्‍पनी ने वर्ष 1982 में Epson HX-20 Leptop बनाया, यह दुनिया का पहला ऐसा Leptop था जिसमें Printer था।
लैपटॉप में Touchpad Feature 1982 के बाद जोडा गया, जिसका इस्‍तेमाल आज तक Leptop में माउस की जगह किया जा रहा है, जबकि माउस की परिकल्‍पना 1960 में ही की जा चुकी थी।
1981 में जारी Osborne Leptop का वजन लगभग 10 Kg था जो आज के मुकाबले लगभग 10 गुना ज्‍यादा है।
वर्ष 1995 में USB (Universal Serial Bus) को लॉच किया गया, जिसका Leptop में प्रयोग किया गया।
वर्ष 1999 के बाद से Leptop में Wi-Fi प्रयोग होना शुरू हुआ।

समय बचाने के लिए हाइबरनेट का उपयोग करें

Windows  में Power और Time बचाने के लिये कई आप्‍शन दिये गये होते हैं। जिसमें से एक है Hibernate। यह एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण कमाण्‍ड है। Hibernate का उपयोग तब और भी सार्थक होता है जब आपके लैपटॉप की बैटरी अचानक समाप्‍त हो जाये और आपको तुरंत ही Shutdown देना हो और आपको सेव करने का भी टाइम ना मिले। तो आप  Hibernate का उपयोग करें।

What is hibernate/हाइबरनेट क्‍या है -
Hibernate वह प्रकिया है जिसमें आप अपने कम्‍प्‍यूटर के अन्‍दर किये जा रहे समस्‍त कार्य को बिना बन्‍द या समाप्‍त किये कम्‍प्‍यूटर को शटडाउन कर सकते है, हाइबरनेट की स्थिति में आपका कम्‍प्‍यूटर पूरी तरह से बन्‍द हो जाता है कि लेकिन जब आप दोबारा कम्‍प्‍यूटर को स्‍टार्ट करते हैं, तो वह वहीं से प्रारम्‍भ होता है, जहॉ आपने उसे पूर्व में बन्‍द किया था।

विण्‍डोज का एक बहुत काम का सीक्रेट सॉफ्टवेयर

Computer की दुनिया में सब कुछ सम्‍भव है, लेकिन साथ में ढेर सारी Problems भी हैं, चूकिं  Computer  के क्षेञ बहुत large है, इसकी हजारों Category हैं, इसलिये कोई एक व्‍यक्ति सभी क्षेञों में Expert नहीं हो सकता है अक्‍सरकर कोई Problem आने पर आपको दूसरों से Help की आवश्‍यकता पडती है या किसी PC Guide की जो हमें उस Problem का Stap By Stap Solution बता सके।
अगर अाप खुद की Computer Problems Solving Guide तैयार करना चाहते हैं, और जो Stap By Stap Solution बता सके, तो आपको बहुत मेहतन नहीं करनी होगी। यह बहुत आसान है, Windows 7 में एक बहुत Secret software है, इसका नाम है Problem Steps Recorder तो आइये जानते हैं यह किस प्रकार आपकी मदद कर सकता है -

How To Use Problem Steps Recorder
Windows 7  में Start बटन पर Click कीजिये और Search Box में PSR टाइप कीजिये और Enter कीजिये या Windows + R दबाइये और PSR टाइप कीजिये। इससे Problem Steps Recorder ओपन हो जायेगा।

यह  Software छोटा लेकिन बहुत Powerful है, इसमें तीन बटन हाेते हैं -
1- Start Record 2- Stop Record  और 3- Add Comment
कैसे काम करता है - How it Works
जैसे ही आप Start Record का बटन दबायेगें वैसे ही यह आपके द्वारा किये जा रहे हर काम को Stap by Stap automatically capture करना शुरू कर देगा, आप जहॉ भी माउस  से क्लिक या की-बोर्ड से टाइप  करेगें, आपका हर स्‍टैप एक Screen shot ले लिया जायेगा और एक RAR /Zip File में Save किया जायेगा, Stop Record का बटन दबाते ही RAR/Zip File आपके Desktop पर Save हो जायेगी। इसको कीजिये Extract अौर Extract हुई File को Internet explorer में Open कीजिये। आपकी PC Guide तैयार हो जायेगी। जिसमें आपका हर स्‍टैप Record हो जायेगा। वह भी Screen shot के साथ। अब आपको जिसकी भी मदद करनी हो तो आप उस व्‍यक्ति यह File को ई मेल के माध्‍यम से भेज सकते हो।

यह तरीके बनायेगें अापको कम्‍प्‍यूटर पर तेज, स्‍मार्ट और सुरक्षित

Computer में expert बनने के लिये वैसे तो बहुत मेहनत करनी होती है, लेकिन यह जानकारियॉ आपको  Expert बनने में सहायक हो सकती हैं, दोस्‍तो Computer  पर काम करने तथा "तेज, स्‍मार्ट और सुरक्षित" काम करने में बहुत फर्क है और वह फर्क है जानकारी का, Computer के बारे में बहुत सारी चीजें ऐसी होती है, जिसकी जानकारी हमें नहीं होती हैं, अगर इनके बारे में हमें पता हो और इनकी ठीक से प्रैक्टिस की जाये तो हम भी Computer  में expert बन सकते हैं, आज हम आपको ऐसी ही कुछ जानकारियॉ दे रहे हैं-

1-File and Folder management
Computer पर काम करने में  File and Folder management बहुत जरूरी है, अगर आपके कम्‍प्‍यूटर में File and Folder ठीक प्रकार से नहीं बने हैं, तो आपको File and Folder Search करने में हमेशा परेशानी होगी, बेहतर होगा, कि आप अपनी File and Folder को ठीक प्रकार नाम से सेव करें, जैसे :- अगर आप के कम्‍प्‍यूटर में MP3 गाने हैं तो उनको Category wise लगा दीजिये, नये गाने एक Folder में पुराने गाने एक Folder  में उसमें भी उनको अलग-अलग कर लीजिये, जैसे गजल, भजन, सूफी, इत्‍यादी जिससे उनको Search करने में आसानी हो।

2-Please use cloud storage
क्‍लाउड स्‍टोरेज, Internet का दिया गया एक और श्‍ाानदार तोहफा है, यह एक एेसा तरीका है, जिससे अपनीसभी जरूरी फाइलों को जैसे डाक्‍यूमेन्‍ट, फोटो, म्‍यूजिक, वीडियो आदि को कम्‍प्‍यूटर के साथ साथ Internet पर भी सेव करके रख सकते हो, इससे एक तरीके से आपका कम्‍प्‍यूटर हमेशा आपके साथ रहता है, बहुत कम्‍पनियॉ क्‍लाउड स्‍टोरेज सेवाFree में उपलब्‍ध करा रही हैं, जैसे - Google drive  पर आप 15 Gb तक डाटा स्‍टोर कर सकते हैं, इस सेवा का सबसे बडा फायदा यह है कि आपके कम्‍प्‍यूटर का सारा डाटा हमेशा आपके साथ रहता है, चाहे आप जहॉ भी हों।

3 -Compress Large Files to save Hard Disk Space
Folder management और क्‍लाउड स्‍टोरेज सेवा के अलावा Hard Disk का Space बचाना भी जरूरी होता है, इसके लिये आप WinRAR का प्रयोग कर सकते हैं, इससे सबसे बडा फायदा यह होता है, इससे आप कम्‍प्‍यूटर (Computer) की फाइलों (Files) को कॉम्‍प्रेस (Compress) करने के साथ-साथ (password protect) पासवर्ड सुरक्षा भी दे सकते हो।

4-Save yourself from phishing on the Internet
Computer होगा तो Internet भी होगा, इसलिये अपने कम्‍प्‍यूटर के लिये एडवांस सिस्‍टम केयर टिप्‍स तैयार रखें और मैलवेयर,  फ़िशिंग  और हैकिंग  के बारे में अच्‍छी तरह से जानकारी ले लें और सुरक्षा भी उपाय कर लें। एक अच्‍छा एंटीवायरस अवश्‍य कम्‍प्‍यूटर में डाल लें और समय-समय पर अपडेट करते रहें।

5-Also remember typing shortcut
Computer में expert बनने के लिये आपको अपने कम्‍प्‍यूटर Keyboard को जानना भी बहुत जरूरी है, साथ ही साथ टाइपिंग के लिये की-बोर्ड भी याद कर लीजिये, इससे आपको तेजी से टाइपिंग करने में सहायता मिलेगी, जहॉ आप माउस का प्रयोग करते हैं, वहॉ सीधे-सीधे Keyboard से काम हो जायेगा और समय की बचत भी होगी। 

6-Learn more about the Internet
आज का युग Internet का युग है, इसलिये Internet के बारे में अच्‍छी प्रकार से जानकारी कर लीजिये, कि श्रेष्‍ठ/निशुल्‍क ईमेल प्रदाता कौन-कौन हैं जीमेल और हॉटमेल नई ई मेल कैसे बनाई जाती है, गूगल ईमेल अलर्ट कैसे बनाया जाता है, कुकी क्‍या होती है अगर आपका पासवर्ड आपके ब्राउजर पर सेव हो गया है तो उसके कैसे मिटाया जाता है, या दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में कैसे प्रयोगकिये जाते हैं। अगर आप हिन्‍दी भाषी हैं तो hindi search engine के बारे में भी जानकारी रखिये जिससे आप नई जानकारी अपनी भाषा में सर्च करा सकें। गूगल मैप के बारे में भी जानिये।

7-Get information about windows
windows हमारे कम्‍प्‍यूटर परिचालन में सहायक होता हैं, इसके बारे में भी जानकारी लेना बहुत जरूरी होता है, जैसे विण्‍डोज में पासवर्ड कैसे  सैट किया जाता है, समय बचाने के लिए हाइबरनेट का उपयोगकैसे किया जाता है,विण्‍डोज 7 में किसी भी फाइल को उसके कन्‍टेन्‍ट  से कैसे सर्च किया जाता है, इसके अलावा विण्‍डोज के ढेरों टिप्‍स आप यहॉ क्लिक कर पढ सकते हैं।

मोबाइल पीसी मोनीटर से एक साथ 5 कम्‍प्‍यूटरों पर रखिये नजर

PC Monitor से एक साथ 5 Computers को मैनेज किया जा सकता है, इससे आप अपने Computer की कई प्रकार की process को मैनेज कर सकते हैं, जैसे -
- Start, pause, continue and stop a service
- Kill a process
- Start and stop a scheduled task
- Log off any logged in user
- Send a message to the logged in users
- Command prompt and PowerShell support
- Restart, wake up
- Send commands to multiple systems in the same group
- Start/stop/restart Internet Information Server web sites
- Start/stop/recycle Internet Information Server application pools
- Mobile device authorization for system commands
- Enable, disable, unlock and reset password for user accounts in Active Directory
- Add and remove groups for a user account in Active Directory
- Hyper-V and VMware support, start and stop virtual machines

डेस्‍कटॉप शेयरिंग समस्‍या को दूर कीजिये इन एप्‍लीकेशनों से

आपने देखा होगा कि जब कभी आपके Computer में खराबी आती है, तो Computer Company आपको online Support की सुविधा देती है और अापके Computer को वहीं से internet के माध्‍यम से check कर ठीक कर दिया जाता है, क्‍या आप जानते हैं ऐसा कैसे होता है ?
वह आपके Computer के Desktop को online Share कराते हैं, जिससे आपका पूरे का पूरा किसी दूसरे Computer पर ले जाया जाता है जहॉ आपके Computer को ठीक किया जाता है। अगर आप Hardware Engineer हैं तो ऐसा आपने कई बार किया होगा। इस प्रकिया को remote destkop sharing कहते है, इस प्रकिया से बिना Computer के पास जाये ही Computer को ठीक किया जा सकता है, लेकिन remote desttop sharing से आप केवल Software related problems काे ही ठीक कर सकते हैं। hardware related problems के लिये आपको Compute के पास ही जाना होगा- तो आइये जानते हैं कुछ best desktop sharing app के बारे में -

join.me -  join.me एक बेहतरीन desktop sharing app है, यह Internet पर 3 Version में उपलब्‍ध है, Basic, Pro अौर Enterprise ।  Basic Version पूरी तरह से Free Downloaded है, इसका Mobile apps भी जिसकी सहायता से आप अपने Andraid Phone से भी desktop sharing कर सकते हो।
  
screenleap -screenleap.com भी आपको free remote desktop sharing की सुविधा देती है, लेकिन इस सुविधा को लेने के लिये आपको Java install करना होगा, Free Plan में आप एक दिन में 2 घण्‍टे destkop Share कर सकते हो, यह Plan खास तौर पर Educational Use के लिये बनाया गया है, आप एक समय में 8 destkop को एक साथ Share करा सकते हो।
skype -  skype एक most popular programs है, यह Internet के माध्‍यम से Free Vedio Calling की सुविधा प्रदान करता है। skype से skype पर आप  Call, SMS के साथ desktop sharing बडें ही Easily कर सकते हो।

teamviewe - desktop sharing के लिये सर्वाधिक प्रयोग की जाने वाली App है teamviewer। teamviewer से desktop sharing करना बच्‍चों का खेल है, बस install कीजिये और शुरू हो जाईये, teamviewer का Andraid App भी बडा जबरदस्‍त है, इससे आप बडें अाराम से desktop sharing कर सकते हो।